World Test Championship 2023: अश्विन के ‘कैरम बॉल’ को अपने तरकश में शामिल कर इंग्लैंड को हराएंगे, कहा-अभी काफी दूर हूं

World Test Championship 2023: टॉड मरफी ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत के पिछले दौरे पर गये थे, जहां चार टेस्ट की सीरीज में 25.51 की औसत से 14 विकेट चटकाए थे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 01, 2023 1:34 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन की तरह ‘कैरम बॉल’ की विविधता जोड़ना चाहते है।अभी उस (कैरम बॉल) पर काम कर रहा हूं लेकिन अश्विन की तरह इसे करने से अभी काफी दूर हूं।यह सुनने में आसान लगता है लेकिन करने में काफी मुश्किल है।

World Test Championship 2023: ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑफ स्पिनर टॉड मरफी अगले सप्ताह होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और एशेज सीरीज से पहले अपनी गेंदबाजी में भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन की तरह ‘कैरम बॉल’ की विविधता जोड़ना चाहते है।

मरफी ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत के पिछले दौरे पर गये थे जहां चार टेस्ट की श्रृंखला में उन्होंने 25.51 की औसत से 14 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उन्होंने अश्विन की गेंदबाजी को करीब से देखा था। ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ के मुताबिक इस 22 साल के गेंदबाज ने कहा, ‘‘ मैं अभी उस (कैरम बॉल) पर काम कर रहा हूं लेकिन अश्विन की तरह इसे करने से अभी काफी दूर हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह सुनने में आसान लगता है लेकिन करने में काफी मुश्किल है। आप में इसे सफलता से करने का आत्मविश्वास होना चाहिये। मुझे ऐसा करने में खुशी होगी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अगर आपकी गेंदबाजी में गेंद को सामान्य से दूसरी ओर घुमाने की विविधता है तो इससे बल्लेबाज को अलग तरह की चुनौती मिलती है।’’

मरफी ने हालांकि कहा कि उनका ज्यादा ध्यान अपनी नियमित गेंदबाजी पर होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ आप हमेशा अपनी तरकश में चीजों को जोड़ना या जोड़ने के तरीकों की तलाश में रहते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपकी मौलिक चीजें सही हो।’’

टॅग्स :टीम इंडियाऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमरविचंद्रन अश्विन
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या