तमाम लोग सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए एक-दूसरे से जुड़ें हैं और अलग-अलग भाषाओं में बात करते हैं, लेकिन वो अपनी भावनाओं का जाहिर करने के लिए एक तरह के इमोजी को ही शेयर करते हैं। इमोजी अब हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी हैं ऐसे में अब इमोजी डे भी मनाया जाने लगा है। साल 2014 से 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। बता दें कि 17 जुलाई 2014 को इमोजीपीडिया के संस्थापक जेरेमी बर्ज ने इमोजी डे शुरू किया था।
इमोजी डे के मौके पर कुछ ऐसी ही इमोजी शेयर की जा रही हैं, इसमें इमोजी से लोगों के चेहरे को भी मिलाकर दिखाया जा रहा है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का इमोजी वाला एक्सप्रेशन, जो बिल्कुल इमोजी की तरह नजर आ रहा है। कोहली की हरकतों जैसी इमोजी इंटरनेट पर खूब धूम मचा रही है।
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
कप्तान विराट कोहली इन दिनों भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड के दौरे पर हैं। भारतीय टीम को 1 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जबकि इससे पहले उसने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी, जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा।