वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स: यूएई बाहर, अफगानिस्तान ने कायम रखी वर्ल्ड कप की उम्मीद

अमीरात की यह लगातार चौथी हार है और वह विश्व कप में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुका है।

By भाषा | Published: March 20, 2018 07:32 PM2018-03-20T19:32:02+5:302018-03-20T19:34:42+5:30

world cup qualifiers afghanistan beat uae to keep hope alive for world cup | वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स: यूएई बाहर, अफगानिस्तान ने कायम रखी वर्ल्ड कप की उम्मीद

वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स

googleNewsNext

हरारे, 20 मार्च: सलामी बल्लेबाज गुलबादीन नायब और सातवें नंबर पर उतरे नजीबुल्लाह जादरान की विषम परिस्थितियों में खेली गयी नाबाद अर्धशतकीय पारियों की मदद से अफगानिस्तान ने मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात को पांच विकेट से हराकर विश्व कप में जगह बनाने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी है।

आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर्स सुपर सिक्स के इस मैच में अफगानिस्तान के सामने 178 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके चोटी के पांच बल्लेबाज 54 रन पर पवेलियन लौट गये। ऐसे समय में जब अफगानिस्तान पर विश्व कप की दौड़ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था तब गुलबादीन नायब (नाबाद 74) और नजीबुल्लाह जादरान (नाबाद 63) ने छठे विकेट के लिये 124 रन की अटूट साझेदारी करके अपनी टीम को 93 गेंद पहले लक्ष्य तक पहुंचाया। (और पढ़ें- पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं वेस्टइंडीज के खिलाड़ी, बोर्ड ऐसे लुभाने की कर रहा है कोशिश)

इससे पहले लेग स्पिनर राशिद खान (41 रन देकर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से अफगानिस्तान ने अमीरात को 43 ओवर में 177 रन पर आउट कर दिया था। राशिद के अलावा दौलत जादरान ने 45 रन देकर तीन विकेट लिये। अमीरात की तरफ से शमीम अनवर (64) और नौवें नंबर के बल्लेबाज मोहम्मद नावीद (20 गेंदों पर 45) ही कुछ योगदान दे पाये। 

इस जीत से अफगानिस्तान के अब चार मैचों में चार अंक हो गये हैं। उसे अब आयरलैंड के खिलाफ 23 मार्च को अपने आखिरी मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के साथ ही वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड तथा जिम्बाब्वे और अमीरात के बीच होने वाले अन्य मैचों में भी अनुकूल परिणाम के लिये दुआ करनी होगी। अमीरात की यह लगातार चौथी हार है और वह विश्व कप में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुका है। (और पढ़ें- सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स में अपने डेब्यू शतक को अनोखे अंदाज में किया याद, ट्विटर पर शेयर की तस्वीर)

Open in app