World Cup 2023: विश्व कप के वह पांच मैच, कमजोर टीम से हारी धाकड़ टीम

अफगानिस्तान ने 15 अक्टूबर को इंग्लैंड को हराकार इस विश्व कप में सबसे बड़ा उलटफेर किया है। साल 1999 के विश्व कप में जिम्बाब्वे ने भारत को हराया था।

By धीरज मिश्रा | Published: October 16, 2023 05:09 PM2023-10-16T17:09:10+5:302023-10-16T17:21:24+5:30

World Cup five matches of the World Cup, the strong team lost to the weak team | World Cup 2023: विश्व कप के वह पांच मैच, कमजोर टीम से हारी धाकड़ टीम

फाइल फोटो

googleNewsNext
Highlightsविश्व कप में कमजोर टीम से भी हारी हैं मजबूत टीमें भारत और साउथ अफ्रिका को जिम्बाब्वे के हाथों मिली थी हार साल 2023 में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया

World Cup 2023: क्रिकेट में किसी भी टीम को कमजोर नहीं समझना चाहिए। कभी कभी कमजोर टीम से भी हारना पड़ सकता है। यह बात साल 2019 में विश्व कप विजेता टीम इंग्लैंड ने समझ लिया होगा। अफगानिस्तान ने 15 अक्टूबर को मजबूत दिख रही इंग्लैंड को हरा दिया। चलिए जानते हैं विश्व कप के उन पांच मैंच के बारे में जब कमजोर टीम से धाकड़ टीम को हार का सामना करना पड़ा।

1999 विश्व कप में भारत को जिम्बाब्वे ने हराया

19 मई को भारत और जिम्बाब्वे के बीच मैच खेला गया। जिम्बाब्वे ने 9 विकेट खोकर 252 रन बनाए। भारत को 253 रन का लक्ष्य मिला था। भारत ने 45 ओवर में सभी विकेट खोकर 249 रन बनाए। जिम्बाब्वे ने इस मैच को तीन रन से जीत लिया। इस मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर नहीं खेले थे। 

31 मई को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 223 रन बनाए। पाकिस्तान को जीत के लिए 224 रन का लक्ष्य मिला। पाकिस्तान 45वें ओवर में ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश ने इस मैच को 62 रन से जीत लिया। 

29 मई को साउथ अफ्रिका और जिम्बाब्वे के बीच मैच खेला गया। जिम्बाब्वे  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट खोकर 233 रन बनाए। साउथ अफ्रिका को 234 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रिका की टीम 48वें ओवर में 185 रन पर ऑल आउट हो गई। जिम्बाब्वे ने इस मैच को 48 रनों से जीत लिया। 

17 मार्च 2007 विश्व कप में भारत बनाम बांग्लादेश का मैच खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 191 रन बनाए। बांग्लादेश को 192 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने पांच विकेट खोकर 46वें ओवर में 192 रन बनाकर भारत को पांच विकेट से हरा दिया। 

साल 2023 विश्व कप में 15 अक्टूबर को अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला गया। अफगानिस्तान के ओपनरों ने पहले विकेट के लिए 100 रनों की शानदार साझेदारी की। हालांकि बीच में जल्दी जल्दी विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। अफगानिस्तान ने सभी विकेट खोकर 284 रन बनाए। इंग्लैंड को जीत के लिए 285 रन बनाने थे। इंग्लैंड 215 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अफगानिस्तान ने यह मैच 69 रनों से जीत लिया।  

Open in app