इयोन मोर्गन ने WC फाइनल को बताया सबसे नाटकीय मुकाबला, जानिए किस तरह हुआ क्रिकेट को फायदा

साल 2019 में इंग्लैंड ने पहली बार विश्व कप खिताब पर अपना कब्जा जमाया था, जिसमें इयोन मोर्गन ने अपना अहम योगदान दिया था।

By भाषा | Published: April 12, 2020 9:44 PM

Open in App

इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन का मानना है कि 2019 विश्व कप का फाइनल ‘क्रिकेट का सबसे नाटकीय मैच’ था, जिसने खेल को ‘उसके दायरे से आगे बढ़ाने’ में मदद की। पिछले साल लॉर्ड्स में खेले गये एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया। निर्धारित 50-50 ओवर के बाद सुपर ओवर में भी मैच टाई होने के बाद अधिक बाउंड्री लगाने के आधार पर इंग्लैंड चैम्पियन बना था।

मोर्गन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, ‘‘विश्व कप का फाइनल क्रिकेट का सबसे नाटकीय मुकाबला था और शायद सुर्खियों के मामले में यह अब तक खेला गया क्रिकेट का सबसे अच्छा मैच था।’’

इसी दिन लॉर्ड्स के मैदान से कुछ ही दूरी पर नोवाक जोकोविच ने विम्बलडन के बेहद ही रोमांचक मुकाबले में रोजर फेडरर को हराया था। यह टेनिस के इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे लंबा फाइनल मुकाबला था।

मोर्गन ने कहा, ‘‘उस दिन की शानदार बात यह थी कि उस दिन क्रिकेट के सबसे रोमांचक मुकाबले के साथ विम्बलडन का ऐतिहासिक फाइनल भी खेला गया था। इसने क्रिकेट को उसके दायरे से आगे बढ़ने में मदद की, जससे यह खेल नये दर्शकों तक पहुंचा। हमारी जीत ने इंग्लैंड में इस खेल के स्तर को इतना ऊंचा किया जितना हमने कभी नहीं देखा था।’’

टॅग्स :आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कपइंग्लैंड क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमइयोन मोर्गन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या