Dawid Malan ODI World Cup 2023: इमाम, थरंगा, अमला, आजम, गिल का रिकॉर्ड तोड़ा, मलान ने 23 पारी में 6 शतक का रिकॉर्ड बनाया

ODI World Cup 2023: ओपनिंग बल्लेबाज ने अब इस फॉर्मेट में इमाम-उल-हक, बाबर आजम और शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 10, 2023 05:02 PM2023-10-10T17:02:27+5:302023-10-10T17:03:39+5:30

World Cup Fastest to six ODI hundreds Dawid Malan breaks Babar Azam, Shubman Gill's record with stunning century in ENG vs BAN clash | Dawid Malan ODI World Cup 2023: इमाम, थरंगा, अमला, आजम, गिल का रिकॉर्ड तोड़ा, मलान ने 23 पारी में 6 शतक का रिकॉर्ड बनाया

file photo

googleNewsNext
Highlightsसबसे कम पारियों में छह वनडे शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। डी. मलान ने सिर्फ 23 पारियों में रिकॉर्ड बनाया।एस. गिल 35 पारियों के साथ छह टन की उपलब्धि तक पहुंचने के साथ छठे स्थान पर हैं।

ODI World Cup 2023: इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान ने वनडे में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 50 ओवर के प्रारूप में अपना छठा शतक बनाया। इंग्लिश खिलाड़ी 2023 में शानदार फॉर्म में हैं। स्वप्निल सफर जारी है। धर्मशाला में इस विश्व कप 2023 का चौथा शतक बनाया। 

ओपनिंग बल्लेबाज ने अब इस फॉर्मेट में इमाम-उल-हक, बाबर आजम और शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मलान ने सबसे कम पारियों में छह वनडे शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इंग्लैंड के 36 वर्षीय स्टार ने अब 50 ओवर के प्रारूप में छह शतक लगाने के लिए इमाम, बाबर और गिल की पसंद को पीछे छोड़ दिया है।

मलान ने सिर्फ 23 पारियों में रिकॉर्ड बनाया। इमाम 27 पारियों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। बाबर आजम अब 32 एकदिवसीय मैचों के साथ सूची में चौथे स्थान पर हैं, जबकि गिल 35 पारियों के साथ छह टन की उपलब्धि तक पहुंचने के साथ छठे स्थान पर हैं।

सबसे तेज छह वनडे शतकः

डेविड मालन - 23

इमाम-उल-हक - 27

उपुल थरंगा - 29

बाबर आजम- 32

हाशिम अमला- 34

शुभमन गिल- 35।

मलान ने एकदिवसीय मैचों में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रख बांग्लादेश के खिलाफ आक्रामक शतक जमाया जिससे इंग्लैंड ने मंगलवार को यहां एकदिवसीय विश्व कप में नौ विकेट पर 364 रन बनाए। शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ लचर बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड ने मलान की शतकीय पारी और पूर्व कप्तान जो रूट (82) तथा सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ (52) के बीच शतकीय साझेदारियों से बड़े स्कोर की नींव रखी। अफगानिस्तान के खिलाफ प्रभावित करने वाले बांग्लादेश के गेंदबाज इस मैच में असरहीन दिखे।

मलान ने 107 गेंद की पारी में 16 चौके और पांच छक्के लगाने के अलावा बेयरस्टॉ के साथ पहले विकेट के लिए 107 गेंद में 115 रन जोड़े। इस साझेदारी को बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने बेयरस्टॉ को आउट कर तोड़ा। बेयरस्टॉ ने 59 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके लगाये।

मलान को इसके बाद 68 गेंद की पारी में एक छक्का और आठ चौके जड़ने वाले रूट का अच्छा साथ मिला दोनों ने दूसरे विकेट के लिए महज 117 गेंद में 151 रन जोड़े। इंग्लैंड की टीम एक समय 400 रन की ओर बढ़ रही थी लेकिन बांग्लादेश के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में अच्छी वापसी की। टीम ने आखिरी 12.4 ओवर में 98 रन के अंदर नौ विकेट चटकाये।

बाये हाथ के तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम (75 रन पर तीन विकेट) ने अपने दूसरे स्पैल में धीमी गेंदों का शानदार मिश्रण किया। उन्हें दूसरे छोर से ऑफ स्पिनर महेदी हसन (71 रन पर चार विकेट) का अच्छा साथ मिला। जब तब मलान क्रीज पर थे तब तक बांग्लादेश के गेंदबाजों की एक ना चली। दक्षिण अफ्रीका में जन्मे इस बल्लेबाज ने महज 23वें वनडे में करियर का छठा शतक जड़ दिया।

उन्होंने पिछली चार पारियों में 96, 127, 14 और 140 रन का स्कोर बनाया हैं। मलान ने अनुभवी मुस्ताफिजूर रहमान (बिना किसी सफलता के 70 रन) के खिलाफ दो छक्के जड़ कर अपने आक्रामक तेवर दिखाये। शाकिब ने बेयरस्टॉ को आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलायी लेकिन रूट ने क्रीज पर थोड़ा समय बिताने के बाद आक्रामक रुख अख्तियार कर मलान का बेहतरीन तरीके से साथ दिया। 

Open in app