World Cup 2023: 10 मुकाबलों में बल्लेबाजों ने बनाए 2810 रन, गेंदबाजों ने झटके 95 विकेट, हैरान कर देंगे टीम इंडिया के ये आंकड़े

भारतीय टीम ने अब तक खेले गए 10 मुकाबलों में कुल 2810 रन बनाए हैं। टीम का बैटिंग औसत 58.54 का रहा है। स्ट्राइक रेट 104.65 का रहा है। गेंदबाजों ने 10 मुकाबलों में 95 विकेट लिए हैं।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: November 18, 2023 18:23 IST

Open in App
ठळक मुद्देनरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्वकप 2023 का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगाभारतीय टीम ने अब तक खेले गए 10 मुकाबलों में कुल 2810 रन बनाए हैं गेंदबाजों ने 10 मुकाबलों में 95 विकेट लिए हैं

World Cup 2023 final: वनडे विश्वकप 2023 में भारत का सफर अब तक बेहद शानदार रहा है। भारतीय टीम ने गजब का प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी। अब तक खेले गए सभी 10 मुकाबलों में भारतीय टीम अपने विरोधियों पर बीस साबित हुई है। अगर टीम के खेले गए पिछले 10 मुकाबलों के आंकड़ों पर गौर करें तो इन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है।

भारतीय टीम ने अब तक खेले गए 10 मुकाबलों में कुल 2810 रन बनाए हैं। टीम का बैटिंग औसत 58.54 का रहा है। स्ट्राइक रेट 104.65 का रहा है। टीम के खिलाड़ियों ने 23 बार 50 से ज्यादा का स्केर किया है। इस दौरान भारतीय टीम की गेंदबाजी कमाल की रही है। गेंदबाजों ने 10 मुकाबलों में 95 विकेट लिए हैं। भारतीय टीम का गेंदबाजी औसत 20.90 और स्ट्राइक रेट 26.5 का रहा है। गेंदबाजों की इकॉनमी भी शानदार रही है। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने विश्वकप 2023 में अब तक खेले गए 10 मुकाबलों में 4.72 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है।

बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्वकप 2023 का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस विश्वकप में हिटमैन रोहित ने 10 मैचों में 550 रन बनाए हैं। भारतीय कप्तान ने 3 अर्धशतक लगाए हैं। दूसरी तरफ टीम की रीढ़ कोहली 700 से ज्यादा रन बना चुके हैं। श्रेयस अय्यर ने भी 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद शामी इस विश्वकप में अभी तक 6 पारियों में 23 विकेट ले चुके है। फाइनल के दिन शामी एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं। मिशेल स्टार्क के नाम  विश्वकप के एकल संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है। स्टार्क ने 2019 के विश्व कप में 27 विकेट लिए थे। शामी जिस फार्म में हैं उनके लिए 4 विकेट लेना मुश्किल नहीं होगा। 

बीच के ओवरों में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा का सामना करना विरेधी टीमों के लिए किसी जंग का सामना करने से कम नहीं है। सिराज और बुमराह शुरु में ही विकेट निकाल रहे हैं। यही कारण है कि टीम इंडिया का खिताब जीतना इस बार तय माना जा रहा है।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमभारत Vs ऑस्ट्रेलियारोहित शर्माविराट कोहलीमोहम्मद शमी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या