World Cup 2023: पीएम मोदी ने विराट कोहली को दी बधाई, 50वें शतक को असाधारण प्रतिभा का प्रमाण बताया

ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोहली को बधाई दी। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "विराट कोहली ने न केवल अपना 50वां एकदिवसीय शतक बनाया है, बल्कि उत्कृष्टता और दृढ़ता की भावना का भी उदाहरण दिया है जो सर्वोत्तम खेल कौशल को परिभाषित करता है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: November 15, 2023 07:56 PM2023-11-15T19:56:59+5:302023-11-15T19:57:51+5:30

World Cup 2023 PM Modi congratulated Virat Kohli, called his 50th century a proof of extraordinary talent | World Cup 2023: पीएम मोदी ने विराट कोहली को दी बधाई, 50वें शतक को असाधारण प्रतिभा का प्रमाण बताया

(फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोहली को बधाई दी50वें शतक को असाधारण प्रतिभा का प्रमाण बतायाविराट ने अपना 50वां वनडे शतक जड़ा

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच जो कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है, में विराट कोहली ने एक मील का पत्थर अपने नाम किया। विराट ने अपना 50वां वनडे शतक जड़ा। विराट 117 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली ने इस मैच में दो मामलों में सचिन को पीछे छोड़ा।  कोहली अब एक विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी तेंदुलकर को पीछे छोड़ चुके हैं। सचिन ने 2003 में 673 रन बनाए थे। कोहली के अब 711 रन हो चुके हैं।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोहली को बधाई दी। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा,  "विराट कोहली ने न केवल अपना 50वां एकदिवसीय शतक बनाया है, बल्कि उत्कृष्टता और दृढ़ता की भावना का भी उदाहरण दिया है जो सर्वोत्तम खेल कौशल को परिभाषित करता है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि उनके स्थायी समर्पण और असाधारण प्रतिभा का प्रमाण है। मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं। वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मानदंड स्थापित करते रहें।"

इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने भी उन्हें बधाई दी। सचिन ने एक्स पर लिखा, "जब मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था, तो टीम के अन्य साथियों ने आपके साथ मेरे पैर छूने का मज़ाक उड़ाया था। मैं उस दिन अपनी हंसी नहीं रोक सका। लेकिन जल्द ही, आपने अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल को छू लिया। मैं बहुत खुश हूं कि वह युवा लड़का एक 'विराट' खिलाड़ी बन गया है। मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा। यह कीर्तिमान इतने बड़े मंच पर, विश्व कप सेमीफाइनल में और अपने घरेलू मैदान पर करना सोने पर सुहागा है।" 

बता दें कि भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में चार विकेट पर 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कोहली ने 117 जबकि अय्यर ने 70 गेंद पर 105 रन बनाए। इन दोनों ने 128 गेंद पर 163 रन जोड़े। समाचार लिखे जाने तक लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम ने 2 विकेट पर 117 रन बना लिए थे। दोनों विकेट शामी ने लिए हैं।

Open in app