World Cup 2019: इस साल 15 में से सिर्फ 2 ही मैच में पाकिस्तान को हुई जीत नसीब

World Cup 2019: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 27 जनवरी को पाकिस्तान ने आखिरी बार वनडे मुकाबले में जीत दर्ज की थी, इसके बाद से ये टीम लगातार 11 में से 10 मुकाबले गंवा चुकी है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 20, 2019 2:42 PM

Open in App

विश्व कप-2019 की शुरुआत 30 मई से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में 10 टीमों ने हिस्सा लेना है। सभी देश तैयारियों में जुटे हुए हैं, लेकिन पाकिस्तान इस वक्त बेहद खराब दौर से गुजर रहा है।

इस टीम ने साल 2019 में अब तक 15 में से सिर्फ 2 ही वनडे मैच अपने नाम किए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 27 जनवरी को पाकिस्तान ने आखिरी बार वनडे मुकाबले में जीत दर्ज की थी, इसके बाद से ये टीम लगातार 11 में से 10 मुकाबले गंवा चुकी है।

साल 2019 में पाकिस्तान अब तक (वनडे):

-साउथ अफ्रीका ने 5 वनडे मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को 3-2 से हराया।

-ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान का 5-0 से सफाया किया।

-इंग्लैंड ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान को 4-0 से मात दी, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा।

खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान ने कियाविश्व कप  टीम में बदलाव: इंग्लैंड से बुरी तरह सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान ने विश्व कप टीम में 3 बदलाव कर दिए हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बाद मिडल ऑर्डर बैट्समैन आसिफ अली और तेज गेंदबाज वहाब रियाज को टीम में शामिल किया है। पिछले महीने चुनी गई 15 सदस्यीय टीम से जुनैद खान, फहीम अशरफ और आबिद अली को बाहर कर इन्हें टीम में शामिल किया गया है।

पाकिस्तान की टीम : सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, हैरिस सोहेल, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज और मोहम्मद हसनैन।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपपाकिस्तानपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमटीम इंडियाक्रिकेट रिकॉर्डइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या