विश्व कप-2019 की शुरुआत 30 मई से होने जा रही है। इसे लेकर सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा मैच के दौरान अक्सर टीम को चीयर करने जाती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने एक अलग ही कदम उठाने का निर्णय किया है।
अनुष्का शर्मा ने फैसला लिया है कि वह इस विश्व कप में विराट कोहली के साथ स्टेडियम नहीं जाएंगी। दरअसल अनुष्का उस दौरान इंग्लैंड में ही रहेंगी, लेकिन अलग से स्टेडियम जाएंगी। वह भारत के मुकाबलों के दिन अपनी कार से स्टेडियम पहुंचेंगी और वहां आने-जाने का खर्चा खुद उठाएंगी।
बता दें कि विश्व कप-2019 की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड में होने जा रही है। इससे पहले भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नामेंट खेल रहा है। इस टूर्नामेंट में 2 टी20 मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया पहले ही जीत चुका है। वहीं वर्तमान में जारी 5 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 से लीड बना रखी है। ये भारत की विश्व कप से पहले आखिरी वनडे सीरीज है। इसके बाद मार्च में ही आईपीएल-2019 की भी शुरुआत होने जा रही है।
भारतीय टीम का पूरा कार्यक्रम:
5 जून, 2019: दक्षिण अफ्रीका (साउथेम्प्टन)
9 जून, 2019: ऑस्ट्रेलिया (ओवल)
13 जून, 2019: न्यूजीलैंड (नॉटिंघम)
16 जून, 2019: पाकिस्तान (मैनचेस्टर)
22 जून, 2019: अफगानिस्तान (साउथेम्प्टन)
27 जून, 2019: वेस्ट इंडीज (मैनचेस्टर)
30 जून, 2019: इंग्लैंड (बर्मिंघम)
2 जुलाई, 2019: बांग्लादेश (बर्मिंघम)
6 जुलाई, 2019: श्रीलंका (लीड्स)
9 जुलाई, 2019: पहला सेमीफाइनल (ओल्ड ट्रैर्फड)
11 जुलाई, 2019: दूसरा सेमीफाइनल (एजबेस्टन)
14 जुलाई, 2019: फाइनल (लॉर्ड्स)
बता दें कि भारत अभी तक दो बार वनडे विश्व कप पर अपना कब्जा जमा चुका है। 1983 में भारत ने फाईनल में वेस्टइंडीज को हराया था, जबकि 2011 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर चैंपियन बनी थी।