पंड्या-राहुल के खिलाफ उतरे भज्जी, कहा- पत्नी और बेटी संग इन दोनों के साथ एक बस में नहीं करूंगा यात्रा

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने महिलाओ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को जमकर लताड़ लगाई है।

By सुमित राय | Published: January 12, 2019 10:10 AM

Open in App

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने महिलाओ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को जमकर लताड़ लगाई है। हरभजन ने दोनों खिलाड़ियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने क्रिकेटरों की साख को दांव पर लगा दिया।

इंडिया टूडे से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा, 'सजा तो दो मैच या दो-तीन मैच हो सकती है। इससे कुछ भी नहीं बदलेगा। उनकी प्रतिष्ठा तो दांव पर लग गई। उन्होंने अपने साथियों का विश्वास खो दिया है। अगर वो आते हैं और एक पार्टी में आपके बगल में खड़े होते हैं तो क्या आप उनके बगल में खड़ा रहना चाहते हैं।'

उन्होंने कहा, 'मैं तो इन दोनों के साथ एक ही बस में यात्रा भी नहीं करूंगा। क्योंकि मेरी बेटी, मेरी पत्नी टीम बस में यात्रा कर रही हैं… तो उन्हें कैसा लगेगा? आप केवल एक महिला को देख रहे हैं? ये सही नहीं है।'

हरभजन ने आगे कहा, 'हम यहां तक कि अपने दोस्तों के साथ इस तरह की बातें नहीं करते और वे सार्वजनिक तौर पर टेलीविजन पर ऐसी बातें कर रहे थे। अब लोग सोच सकते हैं कि क्या हरभजन सिंह ऐसे ही थे, क्या अनिल कुंबले ऐसे ही थे और क्या सचिन तेंदुलकर .....।'

बता दें कि हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने हाल ही में करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' शो में हिस्सा लिया था। चैट शो में पंड्या ने कई महिलाओं के साथ संबंध होने का दावा किया और यह भी बताया कि वह इस मामले में अपने परिजनों के साथ भी खुलकर बात करता है। राहुल अपने संबंधों के बारे में जवाब देने में हालांकि अधिक संयमित दिखे। जब कार्यक्रम के मेजबान करण जौहर ने पूछा कि क्या उन्होंने ‘ऐसा साथियों के कमरे में किया’ तो पंड्या और राहुल दोनों ने हां में जवाब दिया।

शो के प्रसारित होने के बाद से ही दोनों खिलाड़ियों की, विशेषकर पंड्या की टिप्पणियों की कड़ी आलोचना की जा रही है और इससे टीम संस्कृति को लेकर चिंता जताई जा रही है। कप्तान विराट कोहली ने भी उनकी टिप्पणियों को अनुचित करार दिया जिसके कुछ घंटे बाद ही पंड्या और राहुल को भारतीय क्रिकेट प्रशासकों ने निलंबित कर दिया।

हरभजन ने कहा, 'पंड्या कब से टीम में है जो वह टीम संस्कृति को लेकर इस तरह से बात कर रहा है।' निलंबन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि ऐसा ही होना चाहिए था। बीसीसीआई ने सही काम किया और यह आगे बढ़ने का तरीका भी है। ऐसी उम्मीद थी और मुझे इस पर हैरानी नहीं हुई।' (भाषा से इनपुट)

टॅग्स :हरभजन सिंहहार्दिक पंड्याकेएल राहुलकॉफ़ी विद करणबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या