विमेंस वर्ल्ड टी20: मिताली राज की फिफ्टी का कमाल, आयरलैंड को हराकर भारत सेमीफाइनल में

मैच से पहले बारिश के कारण दोनों टीमों से कोई भी पहले बल्लेबाजी नहीं करना चाहती थी। भारत को टॉस हारने के कारण पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी।

By विनीत कुमार | Published: November 16, 2018 12:05 AM2018-11-16T00:05:55+5:302018-11-16T00:19:56+5:30

womens world t20 india beats ireland by 52 runs to enter semi final | विमेंस वर्ल्ड टी20: मिताली राज की फिफ्टी का कमाल, आयरलैंड को हराकर भारत सेमीफाइनल में

भारत ने आयरलैंड को हराया (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली: मिताली राज (51) की शानदार फिफ्टी और फिर राधा यादव (25/3) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने गुरुवार को ग्रुप-बी के एक मैच में आयरलैंड को 52 रनों से हराकर आईसीसी विमेंस वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। इस टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का हार स्वाद चखा चुकी थी।

बहरहाल, आयरलैंड के सामने जीत के लिए 146 रनों का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 93 रन ही बना सकी।

आयरलैंड की ओर से क्लेर शिलिंगटन (23) और इसोबिल जोइस (33) को छोड़ कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सकी। भारत की ओर से राधा यादव के अलावा दीप्ति शर्मा ने भी 15 रन देकर 2 विकेट झटके। पूनम यादव और हरमनप्रीत कौर को एक-एक सफलता मिली।

मिताली राज की बल्लेबाजी ने किया कमाल

इससे पहले मिताली राज ने बल्लेबाजी के लिये चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपने अनुभव का अच्छा इस्तेमाल करते हुए अर्धशतक जमाया जिससे भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 145 रन बनाये। 

मिताली ने 56 गेंदों पर 51 रन बनाये। उन्होंने स्मृति मंधाना (29 गेंदों पर 33 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 67 और जेमिमा रोड्रिग्स (11 गेंदों पर 18) के साथ दूसरे विकेट के लिये 40 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की। आयरलैंड के लिये किम गार्थ (22 रन देकर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रही।मैच से पहले बारिश के कारण दोनों टीमों से कोई भी पहले बल्लेबाजी नहीं करना चाहती थी। भारत को टॉस हारने के कारण पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। 

भारत ने संभल कर शुरुआत की। मिताली और मंधाना ने शुरू में सतर्कता बरती जिससे पहले चार ओवरों में केवल 16 रन ही बन पाये। अगले दो ओवरों में हालांकि 26 रन बने जिससे पावरप्ले तक स्कोर बिना किसी नुकसान के 42 रन पहुंच गया। 

मिताली ने ऑफ स्पिनर इमीर रिचर्डसन पर लांग आफ पर छक्का जड़कर चुप्पी तोड़ी और फिर लारा मारित्ज के अगले ओवर में लगातार दो चौके लगाये। मंदाना भी उनसे प्रभावित हुई और उन्होंने लेग स्पिनर सेलेस्टी रैक पर लांग आन पर छक्का लगाकर सात ओवर में भारत का स्कोर 50 रन पर पहुंचाया। 

मिताली ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। दीप्ति शर्मा 11 रन बनाकर नाबाद रही। हरमनप्रीत केवल 7 रन बनाकर आउट हुईं। आयरलैंड की ओर से किम गार्थ ने दो विकेट झटके जबकि एलिमर रिचर्डसन और लुसी ओरिली ने एक-एक सफलता हासिल की।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Open in app