Women's T20 World Cup IND W vs ENG W: अगर ऐसा हुआ तो बिना सेमीफाइनल खेले फाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया, जानें कैसे होगा यह संभव

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा, लेकिन यह मैच रद्द होने की स्थिति में भी भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।

By सुमित राय | Updated: March 4, 2020 14:20 IST2020-03-04T14:20:32+5:302020-03-04T14:20:32+5:30

Women's T20 World Cup: India Women team will reach in Final if Semi Final Match washout | Women's T20 World Cup IND W vs ENG W: अगर ऐसा हुआ तो बिना सेमीफाइनल खेले फाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया, जानें कैसे होगा यह संभव

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। (फोटो- एएफपी)

Highlightsभारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच गुरुवार को सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा।आईसीसी ने महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है।

सिडनी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड की महिला टीम से भिड़ने के लिए तैयार है। भारत और इंग्लैंड के बीच यह मैच गुरुवार यानि 5 मार्च को भारतीय समय के अनुसार सुबह 9.30 बजे से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। अगर बारिश के कारण यह मैच रद्द हो जाता है तो भारतीय टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि सेमीफाइनल मैचों के रिजर्व डे नहीं रखा गया है, बल्कि केवल फाइनल के लिए ही रिजर्व डे है।

भारत को क्यों सीधे मिलेगी फाइनल में एंट्री

नियम के अनुसार अगर महिला टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के मैच बारिश में धुल जाते हैं, तो दोनों ही ग्रुपों में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। भारतीय टीम ने लीग राउंड में खेले सभी चार मैच जीते थे और ग्रुप ए में नंबर एक पर रही थी।

5 मार्च को कैसा रहेगा सिडनी का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक सिडनी में 5 मार्च को दिन में 25 सेंटीग्रेट तापमान रहेगा। वहीं सुबह करीब 20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी और दिन के वक्त 30 फीसदी गरज और चमक के साथ बारिश की संभावना है, जो करीब 5 घंटे से ज्यादा तक चल सकती है। इस दौरान 9.0 मिमी बारिश की बात कही गई है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

भारत :हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, ऋचा घोष, पूजा वस्त्रकार और राधा यादव।

इंग्लैंड : हीदर नाइट (कप्तान), टेमी बैमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, सोफी एक्लेस्टोन, जॉर्जिया एल्विस, सारा ग्लैन, एमी जोन्स (विकेटकीपर), नताली स्काइवर, आन्या स्रब्सोल, मेडी विलियर्स, फ्रान विल्सन, लॉरेन विनफील्ड और डानी यॉट।

Open in app