Women’s T20 World Cup: भारत पहली बार पहुंचा फाइनल में, मिताली राज ने कहा, 'मुझे अंग्रेज लड़कियों के लिए बुरा लगा'

Mithali Raj: पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज ने भारत के पहली बार आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने पर कहा है कि

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 05, 2020 3:40 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच बारिश से हुआ रद्द, भारतीय टीम वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मेंमिताली राज ने कहा, 'भारत के फाइनल में पहुंचने से हूं रोमांचिक, पर इंग्लैंड के लिए बुरा लगा'

भारतीय टीम पहली बार वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के बारिश में धुलने के बाद पहली बार फाइनल में पहुंच गई। 

ये मैच बारिश की वजह से एक भी गेंद फेंके बिना ही रद्द करना पड़ा, सेमीफाइनल मैच के लिए कई रिजर्व डे भी नहीं था और ग्रुप चरण में टॉप पर रहने के कारण भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई। 

पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज ने भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने की बधाई देते हुए कहा कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए बुरा लगा। मिताली ने ट्विटर पर लिखा, 'एक भारतीय के तौर पर मैं भारत के फाइनल में पहुंचने को लेकर रोमांचित हूं। लेकिन क्रिकेटर के तौर पर मुझे अंग्रेज लड़कियों के लिए बुरा लगा।'

मितारी राज ने लिखा, 'मैं कभी भी खुद को या मेरी टीम को इस परिस्थिति में नहीं देखा चाहूंगी। लेकिन नियम ऐसे हैं और ये है जो भी है।' राज ने लिखा, बधाइयां लड़कियों।'

भारतीय टीम ने इस टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया पर जीत के साथ की थी और फिर उसने बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को मात देते हुए ग्रुप ए में चार मैचों में आठ अंक हासिल करते हुए ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया था। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम फाइनल में 8 मार्च को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगी।

टॅग्स :मिताली राजआईसीसी महिला टी20 विश्व कपहरमनप्रीत कौरभारत vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या