Women's T20 World Cup: बांग्लादेश में महिला टी20 विश्व कप, एलिसा हीली ने कहा- सैकड़ों लोग मारे गए, यहां खेलना ठीक नहीं...

Women's T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने कहा है कि अक्टूबर में बांग्लादेश में महिला टी20 विश्व कप खेलना शायद सही नहीं होगा क्योंकि इससे देश पर बहुत दबाव पड़ेगा जो अब भी बड़े पैमाने पर हुई हिंसा और विरोध-प्रदर्शनों से उबर रहा है जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 19, 2024 15:59 IST2024-08-19T15:57:45+5:302024-08-19T15:59:08+5:30

Women's T20 World Cup Australia women's team captain Alyssa Healy says Playing World Cup in Bangladesh would be the wrong thing to do | Women's T20 World Cup: बांग्लादेश में महिला टी20 विश्व कप, एलिसा हीली ने कहा- सैकड़ों लोग मारे गए, यहां खेलना ठीक नहीं...

file photo

HighlightsWomen's T20 World Cup: टूर्नामेंट की शुरुआत 3 अक्टूबर को होगी।Women's T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला 2009 के विजेता इंग्लैंड से होगा।Women's T20 World Cup: गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सहित 10 टीमें भाग लेंगी।

Women's T20 World Cup: बांग्लादेश में बढ़ती राजनीतिक उथल-पुथल के बीच ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली ने कहा है कि महिला टी20 विश्व कप खेलना 'गलत काम होगा'। विश्व कप 3 से 20 अक्टूबर तक निर्धारित है। हीली ने कहा कि सभी को सोचना होगा। आईसीसी ने अभी तक अंतिम फैसला नहीं लिया है। हीली ने कहा कि फिलहाल मेरे लिए वहां (बांग्लादेश में) खेलना मुश्किल हो रहा है, एक इंसान के तौर पर मुझे लगता है कि ऐसा करना गलत हो सकता है। टूर्नामेंट की शुरुआत 3 अक्टूबर को होगी, जिसमें फाइनलिस्ट दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला 2009 के विजेता इंग्लैंड से होगा।

देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया था और भारत भाग गई जबकि नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया है। महिला टी20 विश्व कप तीन से 19 अक्टूबर तक बांग्लादेश में होना है जिसमें गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सहित 10 टीमें भाग लेंगी।

 एलिसा ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कहा, ‘‘मुझे इस समय वहां खेलने के बारे में सोचना मुश्किल लग रहा है, एक इंसान के तौर पर मुझे लगता है कि ऐसा करना गलत होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसे देश से संसाधन छीनना होगा जो काफी संघर्ष कर रहा है। उन्हें उन सभी लोगों की जरूरत है जो मर रहे लोगों की मदद के लिए वहां पहुंच सकें।’’

एलिसा ने कहा कि अंतिम निर्णय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को लेना है जिसके इस सप्ताह फैसला करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘इस समय बांग्लादेश में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने से कहीं ज्यादा जरूरी चीजें हैं... लेकिन मैं इसे आईसीसी पर छोड़ती हूं कि वह इस पर काम करे।’’

ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में बांग्लादेश में सीमित ओवरों की श्रृंखला खेली थी जिसके सभी छह मैच - तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच - ढाका के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए थे। यह 2014 के टी20 विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया का बांग्लादेश का पहला दौरा था और देश में टी20 विश्व कप की उनकी तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण था। हीली को भरोसा है कि भले ही टूर्नामेंट को कहीं और स्थानांतरित कर दिया जाए लेकिन पूरी कवायद बेकार नहीं जाएगी। ऑस्ट्रेलिया ने मार्च-अप्रैल में बांग्लादेश के खिलाफ आयोजित सभी छह मैच जीते थे।

Open in app