Women's T20, SNOVA vs VELOC: हरमनप्रीत की टीम ने मिताली की टीम को हराया, दर्ज की 12 रनों से जीत

Women's T20, SNOVA vs VELOC Live Update: सुपरनोवा और वेलोसिटी के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए महिला टी20 चैलेंज के तीसरे मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: May 10, 2019 00:27 IST

Open in App

जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 77) की अर्धशतकीय पारी के बाद शानदार गेंदबाजी की बदौलत सुपरनोवा ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए महिला टी20 चैलेंज के तीसरे मुकाबले में वेलोसिटी को 12 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही सुपरनोवा की टीम ने फाइनल में जगह बना ली, जिसका सामना 11 अप्रैल को जयपुर में वेलोसिटी की टीम से होगा।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट गंवाकर 142 रनों का स्कोर खड़ा किया था। 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेलोसिटी की टीम 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 130 रन ही बना पाई और उसे 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

सुपरनोवा की ओर से जेमिमा के अलावा चमारी अटापट्टू ने 31, प्रिया पूनिया ने 16, सोफी डिवाइन ने 9 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 1 रनों की पारी खेली। वहीं वेलोसिटी की ओर से एमिला केर ने 2 विकेट अपने नाम किया, जबकि शिखा पाण्डेय को एक सफलता मिली।

वेलोसिटी की ओर से डेनियल व्याट ने 43, कप्तान मिताली राज ने नाबाद 40, वेदा कृष्णामूर्ति ने नाबाद 30, हायले मैथ्यूज ने 11 और शेफाली वर्मा ने 2 रनों की पारी खेली। सुपरनोवा की ओर से राधा यादव, अनुजा पाटिल और पूनम यादव को एक-एक सफलता मिली।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

सुपरनोवा : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सोफी डिवाइन, चमारी अटापट्टू, जेमिमा रोड्रिग्स, प्रिया पूनिया, नताली शाइवर, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अनुजा पाटिल, राधा यादव, ली तुहुहू, पूनम यादव।

वेलोसिटी : मिताली राज (कप्तान), शेफाली वर्मा, डेनियल व्याट, वेदा कृष्णामूर्ति, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), हायले मैथ्यूज, जहांआराम आलम, एमिला केर, एकता बिष्ट, कोमल जांजड़, शिखा पांडे।

टॅग्स :आईपीएल 2019हरमनप्रीत कौरमिताली राजइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या