Women's Emerging Asia Cup: हांगकांग की टीम 14 ओवर में 34 रन पर सिमटी, पाटिल ने दो रन देकर पांच विकेट चटकाए, महिला टीम ने हांगकांग को नौ विकेट से रौंदा

Women's Emerging Asia Cup: भारत की अंडर-23 महिला टीम ने महिला एमर्जिंग एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत हांगकांग की अनुभवहीन टीम के खिलाफ नौ विकेट की आसान जीत के साथ की।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 13, 2023 03:42 PM2023-06-13T15:42:43+5:302023-06-13T15:43:58+5:30

Women's Emerging Asia Cup Hong Kong team reduced to 34 runs in 14 overs Shreyanka Patil took 05 wickets for 02 runs women's team crushed nine wickets | Women's Emerging Asia Cup: हांगकांग की टीम 14 ओवर में 34 रन पर सिमटी, पाटिल ने दो रन देकर पांच विकेट चटकाए, महिला टीम ने हांगकांग को नौ विकेट से रौंदा

ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल ने दो रन देकर पांच विकेट चटकाए।

googleNewsNext
Highlightsहांगकांग की टीम 14 ओवर में सिर्फ 34 रन पर सिमट गई। हांगकांग की ओर से सलामी बल्लेबाज मारिको हिल ने 19 गेंद में 14 रन बनाए।5.2 ओवर में एक विकेट पर 38 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Women's Emerging Asia Cup: उभरती हुई ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल ने दो रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे भारत की अंडर-23 महिला टीम ने महिला एमर्जिंग एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत हांगकांग की अनुभवहीन टीम के खिलाफ नौ विकेट की आसान जीत के साथ की।

पहली महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से प्रभावी प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों में शामिल रही 20 साल की श्रेयंका की ऑफ स्पिन गेंदबाजी के सामने हांगकांग की टीम 14 ओवर में सिर्फ 34 रन पर सिमट गई। हांगकांग की ओर से सलामी बल्लेबाज मारिको हिल ने 19 गेंद में 14 रन बनाए।

अंडर-19 विश्व कप भारत की स्टार खिलाड़ी बाएं हाथ की स्पिनर मन्नत कश्यप (दो रन पर दो विकेट) और लेग स्पिनर पार्शवी चोपड़ा (12 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट चटकाए। इसके जवाब में भारत ने जी त्रीशा की नाबाद 19 रन की पारी की बदौलत 5.2 ओवर में एक विकेट पर 38 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Open in app