महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंटः मेजबान बांग्लादेश बाहर, ये चार टीम सेमीफाइनल में, 13 अक्टूबर से मुकाबला, फाइनल 15 को, अंक तालिका में कौन टीम किस जगह

Women's Asia Cup 2022: महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मुकाबला 13 अक्टूबर को और फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 11, 2022 02:05 PM2022-10-11T14:05:17+5:302022-10-11T16:52:40+5:30

Women's Asia Cup 2022 Bangladesh out competition team india pakistan srilanka Thailand in semifinal match 13 oct final clash 15 oct | महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंटः मेजबान बांग्लादेश बाहर, ये चार टीम सेमीफाइनल में, 13 अक्टूबर से मुकाबला, फाइनल 15 को, अंक तालिका में कौन टीम किस जगह

भारत ने 6 मैच खेलते हुए 5 जीत और एक हार के साथ 10 अंक लेकर अंक तालिका में नंबर एक पर है। (file photo)

googleNewsNext
Highlights बांग्लादेश की टीम 5वें और संयुक्त अरब अमीरात की टीम छठे स्थान पर रही। मलेशिया की टीम अंतिम स्थान पर रही और खाता भी नहीं खुला। भारत ने 6 मैच खेलते हुए 5 जीत और एक हार के साथ 10 अंक लेकर अंक तालिका में नंबर एक पर है।

Women's Asia Cup 2022: महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट से मेजबान बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश की टीम बाहर हो गई है। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और थाइलैंड की टीम अंतिम चार में जगह बना ली है। भारत ने 6 मैच खेलते हुए 5 जीत और एक हार के साथ 10 अंक लेकर अंक तालिका में नंबर एक पर है।

पाकिस्तान की टीम 6 मैच में 5 जीत और एक हार के साथ 10 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। श्रीलंका की टीम 6 मैच में 4 जीत और 2 हार के साथ 8 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। थाइलैंड की टीम 6 मैच में तीन जीत और तीन हार के साथ 6 अंक लेकर चौथे स्थान पर रही। 

दोनों सेमीफाइनल मुकाबला 13 अक्टूबर को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम पांचवें स्थान पर रही। संयुक्त अरब अमीरात की टीम छठे और मलेशिया की टीम अंतिम स्थान पर रही और खाता भी नहीं खुला। 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा।

महिला एशिया कप 2022ः देखें शेयडूल (सेमीफाइनल मुकाबला)-

अक्टूबर 13 - भारत बनाम थाइलैंड - एसआईसीएस ग्राउंड 1

अक्टूबर 13 - पाकिस्तान बनाम श्रीलंका- एसआईसीएस ग्राउंड 1 

15 अक्टूबर - फाइनल - एसआईसीएस ग्राउंड 1...

महिला एशिया कप 2022ः

भारतः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव , के.पी. नवगीर

रिजर्व खिलाड़ी: तानिया सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर

पाकिस्तानः बिस्माह मरूफ (कप्तान), एमेन अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, ​​डायना बेग, कायनात इम्तियाज, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर) और तुबा हसन

रिजर्व खिलाड़ी: नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, उम्मे हानी और वहीदा अख्तर

श्रीलंकाः चमारी अथापथु (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कवीशा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कौशिनी नुथ्यंगा, ओशाधि रणसिंघे, मालशा शेहानी, मदुशिका मेथथानंद, इनोका रणवीरा, रश्मि सिल्वा, सुगंधिका कुमारी, अचहरिका सेवावंडी

थाइलैंडः नारुमोल चाईवाई (कप्तान), सोर्नारिन टिप्पोच, नट्टाया बूचथम, नन्नापत कोंचरोएन्काई (विकेटकीपर), नट्टकन चैंटम, रोसेन कानोह, ओनिचा कामचोमफू, फन्निता माया, थिपाचा पुथावोंग, नंथिता बूनसुखम, सुवानन खियाओटो, सुलेपोर्न लाओमी , सुनीदा चतुरोंगरातना

Open in app