Womens Ashes 2019: एलिसा हेली की अर्धशतकीय पारी, ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की 2 विकेट से जीत

Womens Ashes 2019: मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज एमी एलेन जोन्स बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गईं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 03, 2019 1:44 PM

Open in App

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच लीसेस्टर में 2 जुलाई को एशेज कप का पहला मैच खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज एमी एलेन जोन्स बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गईं। इसके अलावा टैमी बाउमेंट महज 16 रन ही बना सकीं। आलम ये रहा कि टीम ने अपने 5 विकेट महज 44 रन पर ही गंवा दिए।

इसके बाद नतालिया स्कीवयर ने 95 गेंदों में 64 रन का पारी खेली। उनके अलावा लॉरेन मार्श ने 24, जबकि सोफी एस्स्लेस्टोन ने 27 रन टीम के खाते में जोड़े, जिनके दम टीम ने 46.5 ओवर में 177 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से एलिस पैरी ने 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा मेगन शट, जेस जोनसेन और एश्ले गार्डनर ने 2-2 विकेट झटके। उनके अलावा डेलिसा किमिन्से ने 1 शिका किया।

टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को महज 16 रन के स्कोर पर निकोल बोल्टन (2) के रूप में पहला झटका लगा। उनके अलावा कप्तान मैग लेनिंग भी 16 रन ही बना सकी। हालांकि एलिसा हेली दूसरे छोर पर खूंटा गाढ़े रही। एलिसा ने 71 गेंदों में 66 रन की पारी खेली। वहीं बैथी मूनी ने 25, जबकि जेस जोनसेन ने 19 रन बनाए, जिने दम टीम ने 7.3 ओवर शेष रहते ही जीत दर्ज कर ली। इंग्लैंड की ओर से सोफी एस्स्लेस्टोन ने 3, जबकि लॉरा मार्श ने 2 शिकार किए। इनके अलावा अनन्या श्रोब्रासोल, कैथरीन ब्रंट और नतालिया स्कीवर को 1-1 सफलता हाथ लगी। 

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपइंग्लैंड क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या