WPL Auction 2023: यूपी वारियर्स ने इस खिलाड़ी को दी कमान, टी20 में 100 विकेट लेने में भुवी, बुमराह और चहल से आगे, क्या हो सकता है प्लेइंग इलेवन!

Women IPL Auction 2023: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का पहला मैच चार मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा जबकि फाइनल 26 मार्च को होगा।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 16, 2023 3:22 PM

Open in App
ठळक मुद्देएलिमिनेटर नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे।फाइनल 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।लॉरेन बेल, राजेश्वरी गायकवाड़ और किरण नागवीरे को किफायती कीमत पर चुना

Women IPL Auction 2023: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी 13 फरवरी को खत्म हो गई। सभी पांचों टीम ने कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात की। यूपी वारियर्स भारतीय टीम की हरफनमौला दीप्ति शर्मा को कप्तान नियुक्त कर सकती है। 

यूपी वारियर्स की नीलामी बहुत अच्छी रही और उन्होंने टीम का गठन किया, जिसमें युवाओं और अनुभव का अच्छा मिश्रण है। उन्होंने ताहिला मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लेस्टोन जैसे शीर्ष खिलाड़ियों को साइन कर मजबूती प्रदान की। लॉरेन बेल, राजेश्वरी गायकवाड़ और किरण नागवीरे को किफायती कीमत पर चुना।

पहली बार आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेले जाएंगे जिनमें लीग चरण के 20 तथा एलिमिनेटर और फाइनल शामिल है। ब्रेबोर्न स्टेडियम और नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में समान 11-11 मैच खेले जाएंगे। दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और यूपी वारियर्स ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़ा। 

डब्ल्यूपीएल नीलामी में बिकी महिला खिलाड़ियों की सूचीः

यूपी वारियर्स: दीप्ति शर्मा 2.60 करोड़ रु, सोफी एक्लेस्टोन 1.80 करोड़ रु, देविका वैद्य 1.40 करोड़ रु, तहलिया मैकग्रा 1.40 करोड़ रु, शबनीम इस्माइल 1 करोड़ रु, ग्रेस हैरिस 75 लाख रु, एलिसा हीली 70 लाख रु, अंजलि सरवनी 55 लाख रु, राजेश्वरी गायकवाड़ 40 लाख रु, श्वेता सहरावत 40 लाख रु, किरण नवगिरे 30 लाख रु, लॉरेन बेल 30 लाख रु, लक्ष्मी यादव 10 लाख रु, पार्शवी चोपड़ा 10 लाख रु, एस. यशश्री 10 लाख रु और सिमरन शेख 10 लाख रुपये।

यूपी वारियर्स की शुरुआती एकादशः

दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, एलिसा हीली, तहलिया मैकग्रा, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, सिमरन शेख, देविका वैद्य, अंजलि सरवनी, शबनीम इस्माइल

वेस्टइंडीज के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप मैच में इस प्रारूप में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं दीप्ति शर्मा ने कहा कि उनका ध्यान किसी व्यक्तिगत उपलब्धि से ज्यादा टीम के परिणाम पर होता है।

चार ओवर में 15 रन पर तीन विकेट झटक कर भारत की जीत की नींव तैयार करने वाली दीप्ति शर्मा ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मिलने के बाद कहा, ‘यह (टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट) एक मील का पत्थर जरूर है । यह मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि है। मेरा ध्यान मेरा ध्यान मैच के परिणाम और टीम के प्रदर्शन पर रहता है।’

टॅग्स :यूपी वारियर्समहिला आईपीएल नीलामी 2023मुंबई इंडियंसरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरदिल्ली कैपिटल्सगुजरात जायंट्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या