Wolrd Cup की तैयारी में जुटे हार्दिक पंड्या, जिम में जमकर बहा रहे पसीना, देखें वीडियो

Wolrd Cup 2019: हार्दिक पंड्या 45 वनडे मैच में 44 विकेट चटका चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31/3 रहा। बात अगर बल्लेबाजी की करें, तो पंड्या ने टेस्ट में 532, वनडे में 731, जबकि टी20 में 296 रन बनाए हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 20, 2019 6:48 PM

Open in App

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या विश्व कप-2019 की तैयारी में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। हाल ही में हार्दिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं।

हार्दिक ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- "विश्व कप बेहद नजदीक है। ऐसे में आराम करने का वक्त नहीं है।"

हार्दिक पांड्या 11 टेस्ट की 19 पारियों में 17 शिकार कर चुके हैं। बात अगर 45 वनडे मैच की करें, तो उन्होंने 44 बार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31/3 रहा। वहीं 38 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में पांड्या 36 विकेट झटक चुके हैं। बात अगर बल्लेबाजी की करें, तो पंड्या ने टेस्ट में 532, वनडे में 731, जबकि टी20 में 296 रन बनाए हैं।

विश्व कप से पहले भारतीय टीम के लिए यह अच्छा संकेत है। आईपीएलज सीजन-12 में हार्दिक एक बार फिर ‘गेम चेंजर’ या ‘एक्स फैक्टर’ बनकर उभरे। उन्होंने 191 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 402 रन बनाए, 14 विकेट लिए और 11 कैच लपके। 

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपइंडियाहार्दिक पंड्याटीम इंडियाबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या