विजडन क्रिकेटः 71 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने मारी बाजी, सम्मान पाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना?, टी20 में बेस्ट निकोलस पूरन

Wisden Cricket: ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने 13.06 की औसत से 32 विकेट लिए। टी20 विश्व कप में 4.17 की इकॉनॉमी से 15 विकेट लिए।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 22, 2025 17:39 IST

Open in App
ठळक मुद्दे20 से कम की औसत से 200 विकेट लेने वाले पहले टेस्ट गेंदबाज हैं।निकोलस पूरन को वर्ष का अग्रणी टी20 क्रिकेटर चुना गया। 2018 में भी इस सम्मान के लिये चुनी जा चुकी हैं। 

नई दिल्लीः भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मंगलवार को विजडन क्रिकेट अलमैनेक के 2025 संस्करण में विश्व का अग्रणी पुरुष क्रिकेटर चुना गया, जबकि महिला वर्ग में स्मृति मंधाना को यह सम्मान मिला। दोनों भारतीय खिलाड़ियों को पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन के कारण यह सम्मान दिया गया है। इकतीस वर्ष के बुमराह ने 2024 सत्र में 14.92 की औसत से 71 टेस्ट विकेट लिए, जो एक वर्ष में इस औसत से किसी गेंदबाज द्वारा लिये गए सर्वाधिक विकेट हैं। वह 20 से कम की औसत से 200 विकेट लेने वाले पहले टेस्ट गेंदबाज हैं।

ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने 13.06 की औसत से 32 विकेट लिए। टी20 विश्व कप में उन्होंने 4.17 की इकॉनॉमी से 15 विकेट लिए और 2013 के बाद आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की पहली खिताबी जीत में ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ रहे। महिला वर्ग में सीनियर बल्लेबाज स्मृति मंधाना को यह सम्मान मिला।

28 वर्ष की मंधाना ने 2024 में 1659 रन बनाये जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी महिला क्रिकेटर द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में रिकॉर्ड है। इसमें चार वनडे शतक शामिल थे जो भी एक रिकॉर्ड है। मंधाना दो बार यह सम्मान पाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर भी बनी। वह 2018 में भी इस सम्मान के लिये चुनी जा चुकी हैं। वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को वर्ष का अग्रणी टी20 क्रिकेटर चुना गया।

टॅग्स :जसप्रीत बुमराहस्मृति मंधानाटीम इंडियावेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या