विंडीज टीम के इस धाकड़ ऑलराउंडर ने लिया संन्यास, 35 साल की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा

लंबे समय से विंडीज टीम से बाहर चल रहे धाकड़ ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।

By सुमित राय | Updated: October 25, 2018 10:45 IST2018-10-25T10:32:36+5:302018-10-25T10:45:38+5:30

Windies all-rounder Dwayne Bravo announces retirement from international cricket | विंडीज टीम के इस धाकड़ ऑलराउंडर ने लिया संन्यास, 35 साल की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा

ड्वेन ब्रावो ने साल 2004 में डेब्यू किया था।

लंबे समय से विंडीज टीम से बाहर चल रहे धाकड़ ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। हालांकि इसके साथ ही ब्रावो ने साफ किया कि वो फ्रेंचाइजी टी-20 क्रिकेट मैच खेलते रहेंगे। बता दें कि भारत के खिलाफ चल रही 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए ड्वेन ब्रावो को विंडीज टीम में शामिल नहीं किया गया था।

ड्वेन ब्रावो लंबे समय से विंडीज टीम से बाहर चल रहे हैं और उन्होंने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच 27 सितंबर 2016 को खेला था। वहीं दिसंबर 2010 में आखिरी टेस्ट और 17 अक्टूबर 2014 को अपना आखिरी वनडे मैच खेला था।

ब्रावो ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, 'आज मैं क्रिकेट की दुनिया को बताना चाहता हूं कि मैंने आधिकारिक रूप से इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। 14 साल बाद भी मुझे याद है जब मैंने वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू किया था और जुलाई 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर जाने से पहले मैरून कैप मिली थी। जो जोश और जुनून मुझे उस समय महसूस हुआ था वह पूरे करियर में मेरे साथ रहा।'

ब्रावो ने कहा, 'मैं स्वीकार करना चाहता हूं, एक प्रोफेशनल के तौर पर क्रिकेट बनाए रखने के लिए मैं वही करूंगा जो बाकी लोगों ने पहले किया है। नई पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ना चाहूंगा।'

35 साल के ड्वेन ब्रावो ने 18 अक्टूबर 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में खेले 164 वनडे मैचों में 2968 रन बनाने के साथ 199 विकेट लिए हैं। ब्रावो ने 22 जुलाई 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था और अपनी टीम के लिए खेले 40 टेस्ट मैचों में 2200 रन बनाने के साथ 86 विकेट अपने नाम किए। ब्रावो ने 66 इंटरनेशनल टी-20 मैचों में 1142 रन बनाने के साथ 52 विकेट अपने नाम किए।

Open in app