BCCI अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए गांगुली, बताया- किस तरह संभालेंगे बोर्ड का काम

गांगुली ने अपनी प्राथमिकतायें बताते हुए कहा कि वह गुरूवार को मौजूदा कप्तान विराट कोहली से मुलाकात करेंगे।

By भाषा | Updated: October 23, 2019 16:03 IST2019-10-23T16:03:02+5:302019-10-23T16:03:02+5:30

Will run BCCI the way i led India, says Sourav Ganguly promises corruption free tenure | BCCI अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए गांगुली, बताया- किस तरह संभालेंगे बोर्ड का काम

BCCI अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए गांगुली, बताया- किस तरह संभालेंगे बोर्ड का काम

Highlightsसौरव गांगुली 39वें बीसीसीआई अध्यक्ष बने। उन्हें (47 साल) नौ महीने के लिए निर्विरोध चुना गया।बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद गांगुली ने बताया कि किस तरह बोर्ड को चलाएंगे।

मुंबई, 23 अक्टूबर। नव नियुक्त बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को भ्रष्टाचार मुक्त कार्यकाल का वादा किया और कहा कि वह उसी तरह दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट संस्था की अगुआई करेंगे जिस तरह से उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी की थी।

गांगुली ने आम सभा बैठक में अधिकारिक तौर पर बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर पद संभालते हुए मीडिया से कहा, ‘‘विश्वसनीयता और भ्रष्टाचार मुक्त कार्यकाल से कोई समझौता नहीं। मैंने जिस तरह से भारत की अगुआई की थी, उसी तरह से बीसीसीआई का पद संभालूंगा।’’

सौरव गांगुली 39वें बीसीसीआई अध्यक्ष बने। उन्हें (47 साल) नौ महीने के लिए निर्विरोध चुना गया। गांगुली ने अपनी प्राथमिकतायें बताते हुए कहा कि वह गुरूवार को मौजूदा कप्तान विराट कोहली से मुलाकात करेंगे।

कोहली से बात करने के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा, ‘‘विराट कोहली भारतीय क्रिकेट में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं और हम उन्हें सुनेंगे। एक दूसरे के प्रति सम्मान होगा और राय भी होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं कल विराट कोहली से बात करूंगा, हम उन्हें हर संभव तरीके से समर्थन करेंगे, वह जो भी चाहते हों।’’

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा, ‘‘चैम्पिंयस इतनी जल्दी समापन नहीं करते। जब तक मैं हूं, हर किसी का सम्मान होगा।’’

Open in app