Shane Warne Death: 'आपको याद करेंगे वॉर्नी.....', क्रिकेट के भगवान ने कुछ ऐसे किया शेर्न वॉर्न को याद

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर वॉर्न के निधन पर अपने विचारों को ट्वीट के माध्यम से प्रकट किया है।

By रुस्तम राणा | Updated: March 4, 2022 22:39 IST2022-03-04T21:55:42+5:302022-03-04T22:39:33+5:30

Will miss you Warnie tweets Sachin Tendulkar after Shane Warne Death | Shane Warne Death: 'आपको याद करेंगे वॉर्नी.....', क्रिकेट के भगवान ने कुछ ऐसे किया शेर्न वॉर्न को याद

Shane Warne Death: 'आपको याद करेंगे वॉर्नी.....', क्रिकेट के भगवान ने कुछ ऐसे किया शेर्न वॉर्न को याद

Shane Warne Death: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न के निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई। खबर के अनुसार, बताया जा रहा है कि 52 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर वॉर्न के निधन पर अपने विचारों को ट्वीट के माध्यम से प्रकट किया है।

उन्होंने अपनी और वॉर्न की एक साझा फोटो को शेयर करते हुए लिखा, स्तब्ध और दुखी हूं। तुम्हें याद करेंगे वॉर्नी। आपके साथ मैदान पर या बाहर बिताया हुआ पल कभी भी बेरंग नहीं था। हम मैदन पर द्वंद और मैदान के बाहर हंसी मजाक को हमेशा संजोए रखेंगे। भारत के लिए आपके पास हमेशा एक विशेष स्थान था और भारतीयों के लिए आपके लिए एक विशेष स्थान था।

वहीं टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शेर्न वॉर्न के निधन पर ट्विटर लिखा, विश्वास ही नहीं होता, एक महान स्पिनर्स, जिसने स्पिन को कूल बनाया, सुपर स्टार शेन वॉर्न अब इस दुनिया में नहीं रहे। जीवन बहुत नाजुक है, लेकिन इसे थाह पाना बहुत मुश्किल है। दुनिया भर में उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। 

मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने लिखा, मैं वास्तव में निशब्द हूँ, यह अत्यंत दुखद है। हमारे खेल के एक परम दिग्गज और चैंपियन ने हमें छोड़कर चले गए। RIP शेन वार्न….अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है।

वहीं विराट कोहली ने ट्विटर पर लिखा, जीवन इतना चंचल और अप्रत्याशित है। मैं अपने इस महान खेल और एक ऐसे व्यक्ति के निधन की प्रक्रिया नहीं कर सकता, जिसे मैं मैदान के बाहर जानता था। RIP गोट। 

13 सितंबर 1969 को ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में पैदा हुए शेन वॉर्न ने 1992 में भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में इंटरनेशनल डेब्यू किया था।

Open in app