इशांत शर्मा ने रिकी पोंटिंग को बताया करियर का बेस्ट कोच, गेंद पर सलाइवा का उपयोग ना करने को तैयार

इशांत शर्मा ने कहा कि उन्हें रिकी पोंटिंग से बढ़िया कोच नहीं मिला जिन्होंने पिछले साल आईपीएल में वापसी पर उन्हें यह महसूस कराया कि उनकी कितनी जरूरत है।

By भाषा | Updated: May 18, 2020 14:49 IST

Open in App

भारत के सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कहा है कि अगर आईसीसी कोरोना वायरस महामारी के कारण गेंद को चमकाने के लिये लार के इस्तेमाल पर रोक लगाती है तो तेज गेंदबाजों को नये तौर तरीकों के लिये तैयार रहना होगा। 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद कोरोना महामारी के चलते गेंद पर लार की बजाय कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल की अनुमति देने की सोच रही है। इस विकल्प पर क्रिकेट जगत की मिली-जुली प्रतिक्रया है। 

आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर इशांत ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि क्रिकेट में बदलाव और नये नियमों पर बात हो रही है लेकिन मेरा मानना है कि क्रिकेटरों को इसके अनुकूल ढलना होगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘लार का इस्तेमाल नहीं करने पर गेंद आपके हिसाब से चमकेगी नहीं लेकिन कुछ और नहीं किया जा सकता। वैसे मैं इन चीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचता। मेरा मानना है कि भविष्य के बारे में ज्यादा सोचे बिना वर्तमान में जीना चाहिये।’’ 

इशांत ने बातचीत में यह भी कहा कि उन्हें रिकी पोंटिंग से बढ़िया कोच नहीं मिला जिन्होंने पिछले साल आईपीएल में वापसी पर उन्हें यह महसूस कराया कि उनकी कितनी जरूरत है। पिछली बार बिक नहीं सके इशांत को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। 

इशांत ने कहा, ‘‘मैंने रिकी से बढ़िया कोच नहीं देखा। पिछले सत्र में आईपीएल में वापसी करते समय मैं काफी नर्वस था। लग रहा था कि क्रिकेट में पदार्पण कर रहा हूं। उन्होंने मुझे पहले दिन से सहज महसूस कराया और कहा कि सीनियर होने के नाते मुझे जूनियर गेंदबाजों की मदद करनी है। उससे मुझे काफी फायदा मिला।’’ 

लॉकडाउन के दौरान अपनी दिनचर्या के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं सुबह पांच बजे उठता हूं और कोशिश करता हूं कि दौड़ सकूं। इसके बाद जिम करता हूं। अपनी फिटनेस को लेकर अनुशासित रहना बेहद जरूरी है।’’

टॅग्स :इशांत शर्माभारतीय क्रिकेट टीमदिल्ली कैपिटल्सरिकी पोंटिंगकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या