WI vs ENG: रोस्टन चेज ने 8 विकेट झटकते हुए इंग्लैंड को किया ध्वस्त, वेस्टइंडीज ने घर में दर्ज की सबसे बड़ी टेस्ट जीत

Roston Chase: वेस्टइंडीज के गेंदबाज रोस्टन चेज ने 60 रन देकर 8 विकेट झटकते हुए इंग्लैंड पर पहले टेस्ट में दिलाई 381 रन से जोरदार जीत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 27, 2019 10:32 AM

Open in App

रोस्टन चेज (Roston Chase) की घातक गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने ब्रिजटाउन टेस्ट में खेले गए पहले टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को इंग्लैंड को 381 रन से रौंदते हुए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। जीत के लिए मिले 628 रन के बेहद मुश्किल लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने तीसरे दिन दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 56 रन बनाए थे। 

लेकिन मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए और 246 के कुल स्कोर पर सिमट गई और इनमें से 8 विकेट 60 रन देकर अकेले रोस्टन चेज (Roston Chase) ने झटके, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

रोस्टन चेज (Roston Chase) ने झटके 60 रन देकर 8 विकेट, ढही इंग्लैंड की बैटिंग

इंग्लैंड ने अपने आखिरी 6 विकेट महज 31 रन जोड़कर गंवा दिए और इस हार के साथ ही उसका पांच मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला भी थम गया। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में युवा ओपनर रोरी बर्न्स ने सर्वाधिक 84 रन की पारी खेली लेकिन उनके अलावा इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सका। 

ये वेस्टइंडीज की रनों के लिहाज से अपने घर में सबसे बड़ी टेस्ट जीती है और उनके 91 सालों के इतिहास में ये कहीं भी वेस्टइंडीज की तीसरी सबसे बड़ी जीत है।

मैच के चौथे दिन चेज की पारी की गेंदबाजी ने वेस्टइंडीज का काम आसान कर दिया। इस ऑफ ब्रेक गेंदबाज के आगे इंग्लैंड की टीम बेबस नजर आई। लेकिन चेज के टर्न से ज्यादा इसके लिए इंग्लैंड के बल्लेबाजों का खराब शॉट चयन जिम्मेदार रहा, जो पहली पारी में 77 रन पर सिमटने के सदमे से दूसरी पारी में भी उबर नहीं पाए।साथ ही इंग्लैंड ने विंडीज कप्तान जेसन होल्डर (202) के दोहरे शतक और विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डाउरिच (116) के शतक और सातवें विकेट के लिए की गई 295 रन की अविजित साझेदारी की मदद से 415/4 का स्कोर खड़ा करते हुए जीत के लिए 628 रन का लक्ष्य रखा था।

विंडीज ने पहली पारी में 289 रन बनाए और इसके जवाब में इंग्लैंड को 77 रन पर समेटते हुए 212 रन की बढ़त बना ली और फिर 415/4 का स्कोर बनाते हुए इंग्लैंड को 628 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 246 रन पर सिमट गई और वेस्टइंडीज ने ये मैच 381 रन से जीत लिया।

इस टेस्ट मैच में 202 रन की दमदार पारी खेलने वाले विंडीज कप्तान जेसन होल्डर को मैन ऑफ मैच घोषित किया गया।

टॅग्स :वेस्टइंडीजजेसन होल्डरइंग्लैंडटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या