शाहिद अफरीदी को बेस्ट ऑलराउंडर बताने पर हुई पूर्व भारतीय ओपनर की आलोचना, क्रिकेटर ने दिया जवाब

शाहिद अफरीदी को बेस्ट ऑलराउंडर बताने के अलावा उन्होंने विराट कोहली को बेस्ट बल्लेबाज, लसिथ मलिंगा को बेस्ट बॉलर बताया था।

By सुमित राय | Updated: January 6, 2020 09:51 IST2020-01-06T09:51:54+5:302020-01-06T09:51:54+5:30

Why you chose Afridi: Aakash Chopra defends decision to pick Shahid Afridi as best T20I all-rounder of decade | शाहिद अफरीदी को बेस्ट ऑलराउंडर बताने पर हुई पूर्व भारतीय ओपनर की आलोचना, क्रिकेटर ने दिया जवाब

शाहिद अफरीदी ने 99 टी20 इंटरनेशनल में 1416 रन बनाने के अलावा 98 विकेट भी झटके हैं।

Highlightsआकाश चोपड़ा ने पिछले दशक के टी20 इंटरनेशनल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चुनाव किया था।आकाश ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को सर्वश्रेष्ट ऑलराउंडर बताया था।इसके बाद एक फैन ने आकाश से पूछा था कि हमें बताएं कि आपने अफरीदी को क्यों चुना?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने हाल ही में पिछले दशक के टी20 इंटरनेशनल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चुनाव किया था। इसमें उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को सर्वश्रेष्ट ऑलराउंडर बताया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हुई थी।

बता दें कि आकाश चोपड़ा ने शाहिद अफरीदी को बेस्ट ऑलराउंडर बताने के अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली को टी20 का बेस्ट बल्लेबाज, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को बेस्ट टी20 बॉलर और इंग्लैंड के जोस बटलर को टी20 का बेस्ट विकेटकीपर बताया था। इसके साथ ही आकाश चोपड़ा ने फैंस ने उनके जवाब पूछा था।

आकाश चोपड़ा ने अपने ट्विटर पर सर्वश्रेष्ट खिलाड़ियों का नाम बताया था, जिसके बाद सुभाष रेड्डी नाम के एक फैन ने कमेंट किया था, 'हमें बताएं कि आपने अफरीदी को क्यों चुना.. पाकिस्तानी प्रशंसकों को प्रभावित करने के लिए?'

इस पर आकाश चोपड़ा ने जवाब दिया और अपने ट्विटर पर लिखा, 'आपने स्पष्ट रूप से 2010 के दशक के उनके टी20 अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड पर एक नजर नहीं डाली है। अपने आप पर अहसान करो और चेक करो। मुझे बाद में शुक्रिया कहना।'

बता दें कि शाहिद अफरीती ने 99 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 17.92 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट के साथ 1416 रन बनाए है। इसके अलावा उन्होंने 24.44 की औसत और 6.63 की इकॉनमी रेट से 98 विकेट भी चटकाए हैं। वह 2009 में पाकिस्तान को टी20 चैंपियन बनने वाली टीम का हिस्सा थे और फाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था।

Open in app