PAK vs AUS: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में रहे फ्लॉप, स्टीव स्मिथ ने इस तरह दी खुद को सजा

दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर अगर नजर डालें, तो उन्होंने 69 टेस्ट मैचों की 125 पारियों में 16 बार नाबाद रहते हुए 6977 रन बनाए हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 27, 2019 5:08 PM

Open in App

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपने प्रदर्शन से नाखुश हैं। आस्ट्रेलिया ने भले ही इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 से लीड बना ली, लेकिन स्मिथ पहली पारी में केवल चार रन ही बना पाए।

इस खराब प्रदर्शन की सजा के तौर पर उन्होंने ब्रिस्बेन के स्टेडियम से टीम के होटल तक की करीब तीन किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर तय की। स्मिथ ने कहा, "जब मैं रन नहीं बना पाता हूं तो हमेशा अपने आप को सजा देता हूं। मैच में रन स्कोर करने और शतक पूरा करने पर जिस तरह से मैं खुद को चॉकलेट बार के रूप में इनाम देता हूं, उसी तरह रन नहीं बना पाने पर मैं अपने आप को सजा भी देता हूं।"

उन्होंने आगे कहा, "इसलिए हां, अगर मैं रन नहीं बना पाता हूं तो मैं हमेशा दौड़ना पसंद करता हूं, जिम जाना पसंद करता हूं या फिर कुछ ऐसा करता हूं, जिससे मैं खुद को सजा दे सकूं।" बता दें कि दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाना है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर अगर नजर डालें, तो उन्होंने 69 टेस्ट मैचों की 125 पारियों में 16 बार नाबाद रहते हुए 6977 रन बनाए हैं। इस दौरान स्मिथ ने 26 शतक, 3 दोहरे शतक और 27 अर्धशतक जड़े। स्मिथ का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 239 रहा है। वहीं 118 वनडे मुकाबलों में स्मिथ 86.32 के स्ट्राइक से 3810 रन बना चुके हैं। इस दौरान स्मिथ 8 शतक और 23 फिफ्टी लगा चुके हैं। बात अगर टी20 फॉर्मेट की करें, तो स्मिथ ने 36 टी20 में 4 अर्धशतक की मदद से 577 रन बनाए हैं।

टॅग्स :स्टीव स्मिथक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमडे नाइट टेस्ट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या