क्या गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए जोफ्रा आर्चर ने तोड़ा नियम? जानें कैसे हुआ इंग्लैंड के पेसर के प्रोटोकॉल उल्लंघन का खुलासा

Jofra Archer: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से हुए बाहर, जानिए आर्चर ने किससे मिलने के लिए तोड़ा नियम?

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 17, 2020 15:36 IST2020-07-17T15:23:20+5:302020-07-17T15:36:08+5:30

Whom did Jofra Archer meet? How he breached biosecurity protocols ahead of 2nd Test? | क्या गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए जोफ्रा आर्चर ने तोड़ा नियम? जानें कैसे हुआ इंग्लैंड के पेसर के प्रोटोकॉल उल्लंघन का खुलासा

जोफ्रा आर्चर को ईसीबी के प्रोटोकॉल के उल्लंघन के लिए दूसरे टेस्ट से किया गया बाहर (Twitter)

Highlightsजोफ्रा आर्चर को कार से मैनचेस्टर की यात्रा के दौरान प्रोटोकॉल उल्लंघन के लिए किया गया दूसरे टेस्ट से बाहरआर्चर ने मैनचेस्टर की यात्रा के दौरान अपने घर पर एक घंटे का वक्त बिताया था, हुआ प्रोटोकॉल का उल्लंघन

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को 'बायो-सिक्योरिटी प्रोटोकॉल' तोड़ने के लिए गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट शुरू होने के कुछ घंटों पहले टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस बात की विस्तृत जानकारी नहीं दी थी कि आर्चर ने किस नियम को तोड़ा था, लेकिन बाद में आई यूके मीडिया की रिपोर्ट में पता चला कि इस तेज गेंदबाज ने क्या किया था।

अब टीम में वापसी के लिए इस तेज गेंदबाज को 5 दिन आइसोलेशन में रहने के बाद दो कोविड-19 टेस्ट में निगेटिव आना होगा।

साउथम्पटन टेस्ट के बाद किससे मिले थे जोफ्रा आर्चर?

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्चर सीधे साउथम्पटन (पहले टेस्ट का आयोजन स्थल) से मैनचेस्टर (दूसरे टेस्ट के आयोजन स्थल) नहीं गए थे बल्कि वह उसके पहले अपने घर गए थे। 

प्रोटोकॉल के मुताबिक, खिलाड़ियों और स्टाफ को अपनी यात्रा के दौरान केवल निर्दिष्ट फ्यूल स्टेशनों पर रुकना था और बायो सिक्योर काउंटी में लंच करना था। टीम के बाकी खिलाड़ियों ने ऐसा ही किया, लेकिन आर्चर ससेक्स स्थित अपने घर गए, जहां वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिले।

आर्चर मैनचेस्टर आते समय अपने घर पर एक घंटे के लिए रुके थे (File Photo)
आर्चर मैनचेस्टर आते समय अपने घर पर एक घंटे के लिए रुके थे (File Photo)

क्या गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए आर्चर ने बदला था अपना रास्ता?

रिपोर्ट के मुताबिक, ये 25 वर्षीय खिलाड़ी मैनचेस्टर के लिए रवाना होने से पहले अपने घर पर एक घंटे तक रुका। हालांकि आर्चर जिस व्यक्ति से मिले उसे कोरोना वायरस निगेटिव पाया गया है लेकिन इस मुलाकात को ईसीबी के बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल का उल्लंघन पाया गया, जिसके मुताबिक, कोई भी व्यक्ति (जो सीरीज का हिस्सा है) वह किसी बाहरी से नहीं मिल सकता।

हालांकि द सन की रिपोर्ट में दावा किया गया कि आर्चर ने अपना रास्ता गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए नहीं बल्कि कुत्ते से मिलने के लिए बदला था। इस रिपोर्ट के मुताबिक आर्चर के दोस्तों ने भी इसी बात की पुष्टि की है।

अगर परिस्थितियां सामान्य होंती, तो कोई भी आर्चर के घर जाने पर अंगुली नहीं उठाता लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए तेज गेंदबाज के इस काम ने सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया और इससे ईसीबी का पूरा सीजन खतरे में पड़ सकता था।

कैसे हुआ आर्चर के प्रोटोकॉल उल्लंघन का खुलासा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोफ्रा आर्चर ने अपने इस कृत्य को छिपाकर रखा था और इसका खुलासा अधिकारियों से नहीं किया था। लेकिन उनके प्रोटोकॉल उल्लंघन की बात तब सामने आई जब दूसरे टेस्ट के लिए टीम के नाम का ऐलान किए जाने के बाद बुधवार को इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड मैनेजमेंट के एक सदस्य से बातचीत में इसका जिक्र किया।

स्टाफ सदस्य ने तुरंत ही इसकी जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर एश्ले जाइल्स को और चीफ मेडिकल ऑफिसर निक पीयर्स को दी और फिर आर्चर को आइसोलेशन में रखने का फैसला किया गया।

जोफ्रा आर्चर कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के लिए मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गए और अब उनके तीसरे टेस्ट में भी खेल पाने की संभावना कम है।

आर्चर ने इस घटना पर खेद जताते हुए अपने कृत्य के लिए माफी मांगी। ईसीबी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, आर्चर ने कहा, 'मैंने न केवल खुद, बल्कि पूरी टीम और प्रबंधन को खतरे में डाल दिया है। मैं अपने कार्यों के परिणामों को पूरी तरह से स्वीकार करता हूं, और मैं जैव-सुरक्षित बबल में सभी से ईमानदारी से माफी मांगता हूं।'

Open in app