Highlightsवेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है।टीम की कप्तानी स्टेफनी टेलर करेंगी, जबकि ऑलराउंडर शकीरा सलमान की वापसी हुई है।
वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी स्टेफनी टेलर करेंगी, जबकि भारतीय महिला टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी।
वेस्टइंडीज महिला टीम में ऑलराउंडर शकीरा सलमान की वापसी हुई है। शकीरा ने पूरी फिटनेस हासिल करने के लिए हाल ही में संपन्न वनडे श्रृंखला नहीं खेली थी। मध्यम तेज गेंदबाज शकीरा 74 टी20 मैच खेल चुकी है।
वेस्टइंडीज महिला टीम की चयनकर्ता अन ब्राउनी जान ने कहा, 'शकीरा सलमान के पास अनुभव है और वह आक्रामक गेंदबाज है। टीम ने टी20 मैचों में हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है और हम आईसीसी महिला टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर यह सीरीज खेलेंगे।'
भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 9 नवंबर से होगी। सीरीज का पहला मैच डेरेन सैमी नेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। इसी ग्राउंड पर दूसरा मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद तीन मैच 14, 17 और 20 नवंबर को गयाना में खेले जाएंगे।
बता दें कि भारतीय महिला टीम ने टी20 सीरीज से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था। वेस्टइंडीज ने पहला वनडे मैच जीतकर बढ़त बनाई थी, लेकिन इसके बाद मेहमान टीम ने दूसरे और तीसरे मैच में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर लिया।