क्रिस गेल और रोहित शर्मा से आगे निकले इविन लुईस, 42 पारियों में 101 छक्का, 34 बॉल 79 रन

West Indies vs Australia, 5th T20I: वेस्टइंडीज ने पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को 16 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीती।

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 18, 2021 3:52 PM

Open in App
ठळक मुद्देबारबाडोस में तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी।निकोलस पूरण ने सीरीज में पहली बार टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।पहला मैच गुरुवार को होगा। 

West Indies vs Australia, 5th T20I: सलामी बल्लेबाज इविन लुईस ने धमाका कर दिया। महज 34 गेंदों पर 79 रन बनाये जिसमें नौ छक्के शामिल हैं।

सलामी बल्लेबाज इविन लुईस की धमाकेदार पारी से बड़ा स्कोर खड़ा करने वाले वेस्टइंडीज ने पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को 16 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीती। इविन लुईस ने पारी के दौरान 9 छक्के मारे।

इविन लुईस ने क्रिस गेल और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। लुईस मे 42 पारियों में 101 छक्का लगा चुके हैं। क्रिस गेल ने 49 पारियों में लगाया था। 100 छक्के लगाने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज है। उनसे ज्यादा छक्का मार्टिन गुप्टिल, रोहित शर्मा, क्रिस गेल, इयोन मार्गन, कॉलिन मुनरो और आरोन फिंच हैं।

वेस्टइंडीज के कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरण ने सीरीज में पहली बार टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लुईस ने 34 गेंदों पर 79 रन बनाये जिसमें नौ छक्के शामिल हैं। पूरण ने 18 गेंदों पर 31 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज ने आखिर में विकेट गंवाये लेकिन वह आठ विकेट पर 199 रन बनाने में सफल रहा जो श्रृंखला में उसका सर्वोच्च स्कोर है।

इसके जवाब में आस्ट्रेलिया की टीम नौ विकेट पर 183 रन ही बना पायी। उसका कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाया। कप्तान आरोन फिंच ने 34, शानदार फार्म में चल रहे मिशेल मार्श ने 31 और मैथ्यू वेड ने 26 रन बनाये। फैबियन एलेन ने फिंच का लांग ऑन पर डाइव लगाकर एक हाथ से दर्शनीय कैच लपका।

वेस्टइंडीज की तरफ से शेल्डन कॉटरेल और आंद्रे रसेल ने तीन – तीन विकेट लिये। लुईस की शानदार पारी से वेस्टइंडीज का स्कोर एक समय चार विकेट पर 168 रन था लेकिन उसने 25 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिये। हेडन वाल्श जूनियर ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा जिससे आस्ट्रेलिया को 200 रन का लक्ष्य मिला।

श्रृंखला में अपना पहला मैच खेल रहे एंड्रयू टाइ आस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 37 रन देकर तीन विकेट लिये। एडम जंपा और मिशेल मार्श ने दो – दो विकेट हासिल किये। इन दोनों टीमों के बीच अब बारबाडोस में तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच गुरुवार को होगा। 

टॅग्स :वेस्टइंडीज क्रिकेट टीमरोहित शेखर तिवारी मौत मामलाऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या