पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट: वेस्टइंडीज ने ली 360 रन की लीड, श्रीलंका मुश्किल में फंसा

WIvSL: वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में 360 रन की मजबूत बढ़त बना ली है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 09, 2018 10:56 AM

Open in App

पोर्ट ऑफ स्पेन, 09 जून: वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली। श्रीलंका को पहली पारी में 185 रन पर समेटने के बाद वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 31 रन बनाते हुए 360 रन की बढ़त ले ली है। दिन का खेल खत्म होने के समय केरन पावेल 64 और शेन डाउरिच 11 रन बनाकर क्रीज पर थे।

इससे पहले अपने दूसरे दिन के स्कोर 3 विकेट पर 31 रन से आगे खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम अपनी पहली पारी में 185 रन पर सिमट गई और फॉलो ऑन भी नहीं बचा पाई। हालांकि, वेस्टइंडीज टीम ने श्रीलंका को फॉलोऑन नहीं दिया और खुद बैटिंग के लिए उतरी। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 414 रन पर पारी घोषित की थी और इस तरह उसे श्रीलंका पर 329 रन की बढ़त मिली। 

श्रीलंका के लिए कप्तान दिनेश चांदीमल ने सबसे अधिक 44 रन जबकि निरोशन डिकवेला ने 31 रन की पारी खेली। विंडीज के लिए मिगुएल कमिंस ने 3 जबकि केमार रोच और शेनन ग्रैबिएल ने 2-2 विकेट झटके।

दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 131 रन बनाते हुए अपनी बढ़त 360 रन कर ली।  विंडीज टीम के लिए कीरन पावेल 64 रन बनाकर नाबाद हैं और वह अपनी 80 गेंदों की पारी में अब तक 6 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं। पावेल के साथ पहली पारी में नाबाद शतक जड़ने वाले शेन डाउरिच भी 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 

टॅग्स :वेस्टइंडीज़टेस्ट क्रिकेटश्री लंका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या