आईसीसी वनडे रैकिंग में टॉप 8 से बाहर होने के कारण 2019 के वर्ल्ड कप में सीधे क्वॉलीफिकेशन का मौका गंवा चुकी दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज की टीम अब टूर्नामेंट में जगह पक्की करने के लिए क्वॉलीफायर मैच खेलेगी। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड में खेला जाना है। नए नियम के मुताबिक 30 सितंबर, 2017 तक रैकिंग में टॉप-8 में रही टीमें इस टूर्नामेंट के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी हैं, जबकि बाकी बचे टीमों की जगह के लिए यह क्वॉलीफायर मैच खेले जाने हैं। यह मैच 4 से 25 मार्च के बीच जिम्बॉब्वे में आयोजित होने हैं।
कैरेबियाई टीम इस क्वॉलीफायर इवेंट में अफगानिस्तान, आयरलैंड और जिम्बॉब्वे जैसी टीमों के साथ खेलेगी। इस क्वॉलीफाइंग इवेंट में हॉन्ग कॉन्ग, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड और पपुआ न्यू गिनी की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं।
इन 8 टीमों के अलावा क्वॉलीफाइंग इवेंट में खेलने वाली दो अन्य टीमों का फैसला 8 से 15 फरवरी के बीच खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन-2 के मैचों से होगा। डिविजन-2 में कनाडा, केन्या, नामिबिया, नेपाल, ओमान और यूएई जैसी टीमें हैं। मार्च में होने वाले क्वॉलीफाइंग टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें वर्ल्ड कप-2019 के लिए क्वॉलीफाई कर जाएंगी।