भारत के खिलाफ विंडीज को क्यों करना पड़ा हार का सामना, मैच के बाद इस गेंदबाज ने बताई वजह

फाबियान एलेन ने कहा कि ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत अनुकूल नहीं थी और ऐसे में उनके बल्लेबाजों को आक्रामक होने का खामियाजा भुगतना पड़ा।

By भाषा | Published: November 5, 2018 02:46 PM2018-11-05T14:46:21+5:302018-11-05T14:46:21+5:30

We paid for reckless batting against India, says Fabian Allen after loss in 1st T20 | भारत के खिलाफ विंडीज को क्यों करना पड़ा हार का सामना, मैच के बाद इस गेंदबाज ने बताई वजह

भारत के खिलाफ विंडीज को क्यों करना पड़ा हार का सामना, मैच के बाद इस गेंदबाज ने बताई वजह

googleNewsNext

अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे फाबियान एलेन ने वेस्टइंडीज की भारत के हाथों पहले मैच में पांच विकेट की हार के बाद कहा कि ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत अनुकूल नहीं थी और ऐसे में उनके बल्लेबाजों को बहुत अधिक आक्रामक होने का खामियाजा भुगतना पड़ा।

एलेन ने 20 गेंदों पर 27 रन बनाकर वेस्टइंडीज का स्कोर आठ विकेट पर 109 रन पर पहुंचाया। इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि इस विकेट पर रन बनाना आसान नहीं था और 150 रन का स्कोर प्रतिस्पर्धी होता। 

एलेन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘विकेट बल्लेबाजी के लिये अच्छा नहीं था लेकिन हमें धैर्य के साथ बल्लेबाजी करने की जरूरत थी। हमें गेंद को उसके लिहाज से खेलना चाहिए था। हमने बहुत आक्रामकता दिखायी। मुझे लगता है कि हम आसानी से 150 या 140 रन तक पहुंच सकते थे। हम इस स्कोर तक पहुंचने का लक्ष्य बनाये हुए थे।’’ 

मौजूदा विश्व टी20 चैंपियन ने इससे मैच से पहले लगातार चार मैच जीते थे लेकिन स्पिनर कुलदीप यादव और कृणाल पंड्या की शानदार गेंदबाजी का उनके पास कोई जवाब नहीं था।

एलेन ने कहा, ‘‘यह हमारा दिन नहीं था। हम अगले मैच में वापसी की कोशिश करेंगे। उम्मीद है कि हम इससे सबक लेकर अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’ 

टीम में होने के बावजूद आक्रामक आंद्रे रसेल ने मैच की पूर्व संध्या पर चोट के कारण हटने का फैसला किया। वेस्टइंडीज को उनकी काफी कमी खली। 

एलेन ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर वह टीम का महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। क्रिस गेल भी टीम में नहीं है। युवा खिलाड़ियों ने हर संभव योगदान देने की कोशिश की।’’

Open in app