आरसीबी पर जीत से बढ़ा दिल्ली का मनोबल, केकेआर को उसके मैदान पर हराने का दावा

By भाषा | Updated: April 8, 2019 21:26 IST2019-04-08T21:26:12+5:302019-04-08T21:26:12+5:30

We hope to beat KKR at their own den, says Chris Morris | आरसीबी पर जीत से बढ़ा दिल्ली का मनोबल, केकेआर को उसके मैदान पर हराने का दावा

आरसीबी पर जीत से बढ़ा दिल्ली का मनोबल, केकेआर को उसके मैदान पर हराने का दावा

नई दिल्ली, आठ अप्रैल। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर जीत से दिल्ली कैपिटल्स का अभियान फिर से पटरी पर लौट आया है और ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने कहा कि टीम की निगाह अब कोलकाता नाइटराइडर्स को उसके घरेलू मैदान पर पराजित करने पर टिकी हैं।

रविवार को बैंगलोर में आरसीबी पर चार विकेट की जीत से दिल्ली अंकतालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। केकेआर अभी आठ अंकों के साथ इस सूची में शीर्ष पर बना हुआ है।

मॉरिस से टीम के अगले मैच के बारे पूछा गया तो उन्होंने ईडन गार्डन्स पर मेजबान टीम के खिलाफ खेलना कड़ी चुनौती है।

उन्होंने कहा, ‘‘केकेआर अभी शानदार क्रिकेट खेल रहा है। उसके पास कुछ अच्छे मैच विजेता हैं। उसके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अंतर पैदा कर सकते हैं। हमें विश्राम के लिये कुछ दिन मिले हैं।’’

मॉरिस ने कहा, ‘‘ईडन गार्डन्स पर मेहमान टीम के लिये खेलना मुश्किल होता लेकिन एक टीम के तौर पर हम इस चुनौती के लिये तैयार है और उम्मीद है कि शुक्रवार को होने वाले मैच में हम जीत दर्ज करने में सफल रहेंगे।’’

Open in app