Ind vs WI: विंडीज कोच स्टुअर्ट लॉ का बयान, 'हमने भारत को बुमराह और भुवी को वापस लाने पर मजबूर किया'

Stuart Law: वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ ने कहा है कि उनकी टीम के दमदार प्रदर्शन की वजह से ही भारत को बुंमराह और भुवी को वापस लाना पड़ा है

By भाषा | Published: October 26, 2018 5:11 PM

Open in App

पुणे, 26 अक्टूबर: वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ खुश हैं कि उनके बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी लाइन अप में बदलाव कराने के लिए बाध्य करने में सफल रहे क्योंकि उनके मुख्य तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह अंतिम तीन वनडे में मेजबान टीम की तरफ से खेलेंगे। 

भारतीय गेंदबाजों ने दोनों वनडे में बल्लेबाजों की मुफीद परिस्थितियों में 320 से ज्यादा रन गंवाए जिसमें उमेश यादव और मोहम्मद शमी प्रभावित करने में असफल रहे। 

दूसरे चरण में भुवनेश्वर और बुमराह की वापसी तय थी लेकिन लॉ को लगता है कि बल्लेबाजों ने मेजबानों को बदलाव करने के लिए बाध्य किया। 

तीसरे वनडे की पूर्व संध्या पर लॉ ने कहा, 'हां, मैं उनकी वापसी के बारे में सोचना चाहूंगा। शायद यही कारण है कि उन्होंने (भारत ने) अपने दो अनुभवी वनडे गेंदबाजों को बुलाया है।' 

वह इस बात से खुश हैं कि भारतीय खुद से कुछ सवाल पूछ रहे हैं। लॉ ने कहा, 'इसलिए उम्मीद है कि हम भारतीयों को खुद से सवाल पूछने के लिए बाध्य कर रहे हैं। वे हमें खुद से सवाल पूछने के कारण दे रहे थे लेकिन इस चरण में हम उनके सवालों का अच्छा जवाब दे रहे हैं।'

विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन ने इस सीरीज में हर प्रदर्शन को फीका कर दिया है लेकिन लॉ उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय कप्तान आगे ऐसा नहीं कर पाएंगे। 

उन्होंने कहा, 'आप विराट को कैसे आउट कर सकते हो? उन्होंने हमें 40 रन पर मौका दिया था। वह शानदार खिलाड़ी हैं। मुझे उनका अपनी पारी को पूरा करने का तरीका बहुत पसंद आता है। ऐसा लगता है कि वह काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन वह इसे बड़ी आसानी से कर रहे हैं। इसलिए हमने उसके लिए योजना बनायी है।' 

लॉ ने कहा, 'इस समय वह काफी अच्छे जवाब दे रहा हैं, इसलिए हमें उनकी तकनीक और काबिलियत पर सवाल पूछते रहना होगा। आखिरकार वह भी इंसान ही हैं। लेकिन हमें मौका ढूंढना होगा, हमें मौकों का फायदा उठाना होगा।' 

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजजसप्रीत बुमराहभुवनेश्वर कुमार

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या