इंग्लैंड के सहायक कोच का बयान, 'शुक्र है रवींद्र जडेजा सिर्फ आखिरी टेस्ट में खेले'

Ravindra Jadeja: इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल फारब्रेस ने कहा है कि उनकी टीम इस बात से खुश है कि रवींद्र जडेजा सिर्फ आखिरी टेस्ट में खेले

By भाषा | Published: September 10, 2018 04:57 PM2018-09-10T16:57:20+5:302018-09-10T16:57:20+5:30

we are happy Ravindra Jadeja played just last Test: Paul Farbrace | इंग्लैंड के सहायक कोच का बयान, 'शुक्र है रवींद्र जडेजा सिर्फ आखिरी टेस्ट में खेले'

रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में 4 विकेट झटकने के बाद बनाए 86 रन

googleNewsNext

लंदन, 10 सितंबर: इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल फारब्रेस ने कहा कि भारत के रविंद्र जडेजा बेहतरीन क्रिकेटर हैं और उन्हें खुशी है कि वह सिर्फ पांचवां और आखिरी टेस्ट खेले। 

जडेजा ने आठवें नंबर पर उतरकर नौवां अर्धशतक जमाते हुए भारत को पहली पारी में छह विकेट पर 160 रन से 292 रन तक पहुंचाया। 

फारब्रेस ने कहा, 'उनकी साझेदारी बनने से पहले उन्हें एक जीवनदान मिला। उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए शानदार पारी खेली। वह काफी प्रतिभाशाली और खतरनाक क्रिकेटर हैं। हमें खुश होना चाहिए कि वह आखिरी ही मैच में खेले।' 

सीरीज में पहली बार खेल रहे रवींद्र जडेजा ने 79 रन देकर 4 विकेट झटकने के बाद बल्ले से भी कमाल किया और भारत की पहली पारी में सर्वाधिक 86 रन की पारी खेलते हुए उसका स्कोर 292 रन तक पहुंचाया।

कोच ने कहा कि क्रिकेट प्रेमियों और इंग्लैंड के क्रिकेट समुदाय को उम्मीद होगी कि एलेस्टेयर कुक अपनी आखिरी टेस्ट पारी में शतक जमाएं।

उन्होंने कहा, 'अगर वह शतक जमा पाता है तो यह शानदार होगा। वह दर्शकों से मिल रहे प्यार का लुत्फ ले रहे हैं और लंबी पारी खेलना चाहेंगे।' 

Open in app