दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले कोहली ने कहा, 'क्रिकेट मेरे खून में है, देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे'

विराट कोहली ने कहा है कि क्रिकेट खेलने के लिए बैट और गेंद जरूरी होती है परिस्थियां मायने नहीं रखती हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 28, 2017 11:05 IST2017-12-27T18:46:31+5:302017-12-28T11:05:43+5:30

We are going south Afirca to give 100 percent for the country, says Virat Kohli | दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले कोहली ने कहा, 'क्रिकेट मेरे खून में है, देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे'

विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका दौरा

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करके आपको कहीं ज्यादा संतुष्टि मिलती है। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कोहली ने कहा, 'ये मायने नहीं रखता कि आप घर में खेलते हैं या बाहर, सबसे जरूरी चीज है देश के लिए खेलना। क्रिकेट का खेल बैट और बॉल से खेला जाता और परिस्थियां मायने नहीं रखती हैं।'

शादी की वजब से कोहली करीब एक महीने बाद मैदान पर वापसी करेंगे। तो क्या उनके लिए वापस लय में आना मुश्किल होगा? ये पूछे जाने पर कोहली ने कहा, 'मैं ऐसी चीज के लिए मैदान से दूर था जोकि बहुत  महत्वपूर्ण है। क्रिकेट के लिए स्विच करना जरा भी मुश्किल नहीं था। क्रिकेट मेरे खून में है।'

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अब तक अच्छा प्रदर्शन कर पाने के टीम इंडिया के इतिहास के बारे में याद दिलाए जाने पर कोहली ने कहा, 'हम वहां किसी को कुछ भी साबित करने के लिए नहीं जा रहे हैं, हम वहां सिर्फ क्रिकेट खेलने और देश के लिए अपना 100 फीसदी देने जा रहे हैं।'

वहीं कोच रवि शास्त्री ने कहा, 'हमारी टीम दक्षिण अफ्रीकी चुनौती के लिए तैयार है। अगले 18 महीने टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं, जब हमें दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। 18 महीने बाद जो टीम इंडिया बनेगी वह सबसे बेहतर होगी।' शास्त्री ने कहा, अगर दक्षिण अफ्रीका दौरा हमारे बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होगा तो हमारा काम भी इसे उनके बल्लेबाजों के लिए मुश्किल बनाना है।'

टीम इंडिया 5 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी। टीम इंडिया अब तक कभी भी दक्षिण अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। 

Open in app