विमेंस बिग बैश लीग: स्मृति मंधाना के बल्ले ने ऑस्ट्रेलिया में किया धमाल, 24 गेंद पर लगाई फिफ्टी

स्मृति मंधाना की शानदार पारी की बदौलत हरिकेंस ने इस मैच में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 196 रन बनाये।

By विनीत कुमार | Published: December 9, 2018 02:32 PM2018-12-09T14:32:46+5:302018-12-09T14:34:33+5:30

wbbl smriti mandhana smashed fifty on 24 balls as hobart hurricanes beat melbourne stars | विमेंस बिग बैश लीग: स्मृति मंधाना के बल्ले ने ऑस्ट्रेलिया में किया धमाल, 24 गेंद पर लगाई फिफ्टी

स्मृति मंधाना (फोटो-बिग बैश लीग, ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsस्मृति मंधाना के अर्धशतक की बदौलत होबार्ट हरिकेंस की पहली जीतमंधाना ने 41 गेंदों की अपनी पारी में लगाये 13 चौके

नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम की दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया में जारी विमेंस बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस की ओर से रविवार को धमाकेदार पारी खेलते हुए 24 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। मंधाना की शानदार पारी की बदौलत हरिकेंस ने इस मैच में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 196 रन बनाये। 

हरिकेंस के लिए इस मैच में ओपनिंग करते हुए मंधाना ने 69 रनों की अपनी पारी में 41 गेंदों पर 13 चौके लगाये। जवाब में मेलबर्न की टीम 124 रनों पर ही सिमट गई और हरिकेंस ने मैच 72 रनों जीत लिया। हरिकेंस की जारी विमेंस बिग बैश लीग में ये पहली जीत है। हरिकेंस को इससे पहले इस सीजन में लगातार दो मैचों में हार मिली थी।

पहले बैटिंग करने उतरी होबार्ट हरिकेंस टीम की ओर से मंधाना के साथ ओपनिंग करने आईं एरिन फेजाकर्ले केवल 6 रनों पर आउट हो गईं। इसके बाद मंधाना ने हालांकि हेले मैथ्यूज के साथ शानदार पारी खेलते हुए टीम को संभाल लिया। 

मैथ्यूज 10वें ओवर में आउट हुईं और उन्होंने 30 गेंदों पर 42 रन बनाये। इसमें 4 चौके और दो छक्के शामिल हैं। मंधाना 14वें ओवर में पवेलियन लौटीं। मैथ्यूज और मंधाना ने दूसरे विकेट के लिए 98 रन जोड़े।

जवाब में दक्षिण अफ्रीकी की लीजली ली ने मेलबर्न स्टार्स को तेज शुरुआत दिलाई और पहले ही ओवर में तीन लगातार चौके लगाये। हालांकि, पांचवें ओवर में वे पवेलियन लौट गईं। इसके बाद एंजिला रिक्स ने 24 गेंदों पर 31 रनों की तेज पारी खेल। हालांकि, मध्यक्रम बड़े लक्ष्य के दबाव में पूरी तरह से बिखर गया और होबार्ट हरिकेंस ने 16.5 ओवर में उसे ऑलआउट कर मैच अपने नाम कर लिया।

गौरतलब है कि मंधाना हाल में आईसीसी टी20 विमेंस वर्ल्ड कप के बाद उस समय भी सुर्खियों में थीं जब उन्होंने रमेश पवार को वापस भारतीय टीम का कोच बनाने के लिए बीसीसीआई को खत लिखा था। हरमनप्रीत कौर भी पवार को वापस कोच बनाये जाने के समर्थन में हैं। जबकि मिताली राज ने पवार पर गंभीर आरोप लगाये थे और कहा था कि उनके करियर को बर्बाद करने की कोशिश हो रही है।

Open in app