NZvsEng: वॉटलिंग-ग्रैंडहोम ने न्यूजीलैंड को ढहने से बचाया, इंग्लैंड ने हासिल की 115 रन की लीड

New Zealand vs England: वॉटलिंग और ग्रैंडहोम की पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने की इंग्लैंड के खिलाफ वापसी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 31, 2018 03:48 PM2018-03-31T15:48:37+5:302018-03-31T15:48:37+5:30

Watling and Grandhomme lead New Zealand fightback vs England on 2nd day of Christchurch test | NZvsEng: वॉटलिंग-ग्रैंडहोम ने न्यूजीलैंड को ढहने से बचाया, इंग्लैंड ने हासिल की 115 रन की लीड

न्यूजीलैंड के लिए चमके वॉटलिंग और ग्रैंडहोम

googleNewsNext

नई दिल्ली, 31 मार्च: वीजे वॉटलिंग और कोलिन डि ग्रैंडहोम के शानदार अर्धशतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए क्राइस्टचर्च टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को 6 विकेट पर 192 रन बनाए। किवी टीम अभी भी पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से 115 रन पीछे है। कोलिन डि ग्रैंड होम 72 रन की पारी खेलकर आउट हुए जबकि बीजे वॉटलिंग 77 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर हैं। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4 और जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट झटके।

दूसरे दिन इंग्लैंड को पहली पारी में 307 रन पर समेटने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड की घातक गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड ने एक समय अपने 5 विकेट महज 36 रन के स्कोर पर गिर गए थे। लेकिन इसके बाद बीजे वॉटलिंग (77*) और कोलिन डि ग्रैंडहोम (72) ने छठे विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी करते हुए न्यूजीलैंड को खतरे से निकाला। ग्रैंडहोम इसी स्कोर पर 151 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 72 रन बनाकर ब्रॉड का शिकार बन गए।

लेकिन वॉटलिंग (77*) ने इसके बाद टिम साउदी (13) के साथ मिलकर न्यूजीलैंड को कोई और झटका नहीं लगने दिया और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 192 रन बनाए। 

इससे 8 विकेट पर 290 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम दूसरे दिन 307 के स्कोर पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए 97 के स्कोर पर नाबाद जॉनी बेयरेस्टो ने 101 रन की नाबाद पारी खेलते हुए शतक जड़ा।  न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 6 और ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट झटके।

Open in app