West Indies vs South Africa 1st T20I 2024: वेस्टइंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन जब रंग में हो तो किसी बॉलर पर टूट पड़ते हैं। टी20 मैच पूरन का जवाब नहीं है। बॉलर पर चौके और छक्के की ऐसी बारिश करते हैं कि गेंदबाज सोच में पड़ जाता है। तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की लीड ले ली। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को इसी स्थान पर होगा। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में इंडीज की टीम 17.5 ओवर में 3 विकेट पर 176 रन बनाकर बाजी मार ली।
त्रिनिदाद में निकोलस पूरन का बल्ला जमकर बोला। पूरन 250 की स्ट्राइक रेट से अफ्रीकी बॉलर पर टूट पड़े। 2 चौके और 7 छक्के की मदद से 26 गेंद में 65 रन की पारी खेली। पूरन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स की पारी बेकार गई। ट्रिस्टन स्टब्स ने 42 गेंद में 76 रन की पारी खेली थी, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल था। पैट्रिक क्रूगर ने 32 गेंदों में 44 रन बनाए।
वेस्टइंडीज ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और एलिक अथानाजे (40) और शाई होप (51) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े पूरन ने जल्द ही जिम्मेदारी संभाली और अपनी टीम को 13 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। वेस्टइंडीज ने ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी स्टेडियम में कमाल कर दिया।
वेस्टइंडीज के रोस्टन चेस ने एक गेंद पर चौका लगाकर जीत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने 18 साल और 137 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। अफ्रीका के लिए रिकॉर्ड बनाया। मफाका 3.5 ओवर में 25 रन देकर एक विकेय लिया।