HighlightsShikhar Dhawan retires: ऑस्ट्रेलियाई बॉलर के सामने शिखर धवन के बल्ले से आग निकलता था।Shikhar Dhawan retires: भारतीय ओपनर मैदान में चौके और छक्के की बारिश करता था।Shikhar Dhawan retires: 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में किया था।
Shikhar Dhawan retires: टीम इंडिया में 'गब्बर' के नाम से मशहूर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट (International, And Domestic Cricket) से संन्यास (retirement) की घोषणा कर दी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया ने ली राहत की सांस है। ऑस्ट्रेलियाई बॉलर के सामने धवन के बल्ले से आग निकलता था और मैदान में चौके और छक्के की बारिश होती रही। 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में टेस्ट डेब्यू किया था और शानदार शतकीय पारी खेली थी। वनडे पारी की शुरुआत 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में किया था। बाएं हाथ के खिलाड़ी ने भारत के लिए अपने 13 साल दिए और चौके और छक्के की बारिश की।
पैट कमिंस की टीम राहत की सांस ली
आपको बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही है। वहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पैट कमिंस की टीम राहत की सांस ली होगी। अब गेंदबाजों को गब्बर का सामना नहीं करना पड़ेगा। धवन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं अपनी क्रिकेट यात्रा का यह अध्याय समाप्त कर रहा हूं लेकिन मेरे साथ अनगिनत यादें हैं और मैं बहुत आभारी हूं। प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। जय हिंद।’’
मेरी हमेशा से सिर्फ एक ही मंजिल थी भारत के लिए खेलना
उन्होंने इस पोस्ट के जारी वीडियो में कहा, ‘‘ नमस्कार सभी को, आज मैं एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें ही नजर आती हैं और आगे देखने पर पूरी दुनिया। मेरी हमेशा से सिर्फ एक ही मंजिल थी भारत के लिए खेलना और वो हुआ भी जिसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं।’’
क्रिकेट यात्रा को अलविदा कर रहा हूं तो मेरे दिल में सुकून है
उन्होंने कहा, ‘‘वो कहते हैं ना कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है, बस मैं भी ऐसा ही करने जा रहा हूं। मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं। और अब जब मैं अपनी क्रिकेट यात्रा को अलविदा कर रहा हूं तो मेरे दिल में सुकून है कि मैं अपने देश के लिए बहुत खेला।’’