Delhi Premier League 2024: 51 गेंद और 82 रन, प्रियांश की ताबड़तोड़ पारी, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 6 विकेट से कूटा, देखें वीडियो

Delhi Premier League 2024:

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 21, 2024 13:23 IST

Open in App
ठळक मुद्देDelhi Premier League 2024: Delhi Premier League 2024: Delhi Premier League 2024:

Delhi Premier League 2024: प्रियांश आर्य की 51 गेंदों में 82 रन की शानदार पारी की बदौलत साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने यहां दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट में सेंट्रल दिल्ली किंग्स को छह विकेट से हराया। सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने मंगलवार को खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद ध्रुव कौशिक (56) और यश ढुल (52) के अर्धशतकों की मदद से सात विकेट पर 176 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने हालांकि आर्य और आयुष बडोनी (42) के बीच 101 रन की साझेदारी की बदौलत चार विकेट पर 177 रन बनाकर पांच गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर दिया। आर्य ने 32 गेंद पर अपना अर्थशतक पूरा किया। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है।

टॅग्स :बीसीसीआईगौतम गंभीरआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या