ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बाल-बाल बचा, बल्लेबाज ने सीधा चेहरे की तरफ खेल दिया था करारा शॉट, देखें वीडियो

Mickey Edwards: न्यू साउथ वेल्स के तेज गेंदबाज मिकी एडवर्ड्स ऑस्ट्रेलिया में एक घरेलू मैच के दौरान बल्लेबाज के करारे शॉट से बाल-बाल बचे गए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 22, 2019 4:54 PM

Open in App

क्रिकेट मैदान पर अक्सर बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों से चोट लगने का खतरा रहता है। लेकिन न्यू साउथ वेल्स के तेज गेंदबाज माइकी एडवर्ड्स ऑस्ट्रेलिया के घरेलू वनडे प्रतियोगिता के दौरान क्वींसलैंड के बल्लेबाज सैमुअल हीजलेट के एक करारे शॉट से बाल-बाल बच गए। 

एडवर्ड्स की फुल लेंथ गेंद पर बल्लेबाज हेजलेट ने सीधा शॉट खेला जो सीधे गेंदबाज के सिर की ओर गया, लेकिन आखिरी वक्त में एडवर्ड्स ने अपना हाथ आगे कर दिया और गेंद उनके हाथ से टकराकर दूर चली गई। 

अगर एडवर्ड्स ने वक्त पर हाथ न लगाया होता तो गेंद के उनके सिर पर लगने का खतरा था, जिससे गंभीर चोट लग सकती थी।

इस वीडियो को देखकर फैंस ने भी अपनी चिंता जताई और कोई चोट न लगने पर भगवान का शुक्रिया अदा किया। 

क्वींसलैंड ने दी न्यू साउथ वेल्स को मात

न्यू साउथ वेल्स ने 19 वर्षीय ओपनिंग बल्लेबाज जैक एडवर्ड्स की 84 रन की पारी की मदद से 305/5 का स्कोर खड़ा किया। मोइजेज हेनरिक्स और निकोलस बेरुतस ने भी अर्धशतक जड़े। 

क्वींसलैंड ने जीत का लक्ष्य दो ओवर बाकी रहते ही हासिल कर लिया। ओपनरो सैम हेजलेट और एशेज स्टार मार्नस लाबुशेन ने क्वींसलैंड को जोरदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़ दिए। हेजलेट ने 57 गेंदों पर 70 रन बनाए जबकि लाबुशेन ने भी 67 

टॅग्स :क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या