वसीम जाफर तिहरे शतक से चूके, ईरानी कप में 286 रन की मैराथन पारी खेलकर हुए आउट

Wasim Jaffer: वसीम जाफर ईरानी कप के तीसरे दिन तिहरे शतक से चूके, 286 के स्कोर पर हुए आउट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 16, 2018 3:33 PM

Open in App

वसीम जाफर शुक्रवार को ईरानी कप में अपने तिहरे शतक से चूक गए और मैच के तीसरे दिन 286 रन बनाकर आउट हो गए। गुरुवार को 285 रन की नाबाद पारी खेलते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले 40 वर्षीय जाफर तीसरे दिन अपने स्कोर में महज एक रन और जोड़कर आउट हो गए। तीसरे दिन बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ जाफर 286 रन बनाकर सिद्धार्थ कौल की गेंद पर बोल्ड हो गए। जाफर ने अपनी मैराथन पारी में 431 गेंदों का सामना किया और 34 चौके और एक छक्का लगाया।

अपनी मैराथन पारी से जाफर ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

मैच के दूसरे दिन जाफर ने ईरानी कप में के इतिहास में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने मुरली विजय  का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2012-13 में 266 रन बनाए थे।  यही नहीं जाफर 40 से ज्यादा की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 250 रन की पारी खेलने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज भी बन गए थे।

अपनी इस शानदार पारी के दौरान जाफर ने ईरानी कप में लगातार छह 50 अर्धशतक जड़ने के गुंडप्पा विश्वनाथ के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली थी। (पढ़ें: 40 साल की उम्र में इस बल्लेबाज ने किया ऐसा कमाल, बना डाले कई रिकॉर्ड)

ये प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वसीम जाफर का 53वां शतक और आठवां दोहरा शतक था। उन्होंने 2009 के बाद से अपना पहला दोहरा शतक बनाया। जाफर ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट 10 साल पहले 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। वसीम जाफर ने महज 18 साल 262 दिन की उम्र में 22 साल पहले 1996 में मुंबई की तरफ से खेलते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ अपना पहला प्रथम श्रेणी तिहरा शतक जड़ा था।

41 बार की चैंपियन मुंबई के लिए 19 साल तक खेलने के बाद 2015 में जाफर विदर्भ से जुड़े थे। वह रणजी में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। जाफर ने अपनी इस पारी के दौरान अपने 242वें मैच में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 18000 रन पूरे किए।

वसीम जाफर ने 2000-2008 के दौरान भारत के लिए 31 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेले। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक और 11 अर्धशतकों की मदद से 1944 रन और वनडे में 10 रन बनाए हैं।

टॅग्स :वसीम जाफरविदर्भक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या