40 साल के वसीम जाफर को मिली विदर्भ वनडे टीम में जगह, स्थानीय खिलाड़ियों ने उठाए सवाल

Wasim Jaffer: 40 वर्षीय वसीम जाफर को विदर्भ की विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टीम में शामिल किया गया है, स्थानीय खिलाड़ियों ने उठाए सवाल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 13, 2018 12:16 PM

Open in App

नागपुर, 13 सितंबर: सबको चौंकाते हुए विदर्भ ने 19 सितंबर से 20 अक्टूबर तक बेंगलुरु में आयोजित होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के लिए वसीम जाफर को टीम में शामिल किया है। आमतौर पर छोटे फॉर्मेट्स को युवाओं का खेल माना जाता है लेकिन इसके उलट विदर्भक्रिकेट असोसिएशन (वीसीए) ने जाफर को टीम में युवाओं की मदद के लिए शामिल किया है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 2015 में विदर्भ से जुड़ने के बाद से ही वसीम जाफर ने खुद को वनडे और टी20 से अलग रखा है। जाफर ने अपना आखिरी लिस्ट-ए मैच चार साल पहले खेला था।  

जाफर के बिना भी विदर्भ ने छोटे फॉर्मेट्स के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पिछले छह सालों में से चार बार वनडे नॉक आउट टूर्नामेंट के लिए क्वॉलिफाई किया है। 

वीसीए के एक अधिकारी का कहना है, 'अगर आप टीम को देखिए तो ये युवाओं से भरी है। उनका (जाफर) अनुभव अमूल्य होगा। हमने पहले ही देखा है कि उन्होंने कैसे हमारे बल्लेबाजों की मदद की है। उनको शामिल करने से निश्चित तौर पर टीम की मदद होगी।' 

हालांकि कई स्थानीय खिलाड़ी जाफर को टीम में चुने जाने से निराश हैं। इनमें से कई को हाल ही में हुए बापुना कप में उनकी उम्र का हवाला देते हुए शामिल नहीं किया गया था। एक स्थानीय खिलाड़ी ने कहा, 'ये बहुत अजीब है। जब स्थानीय खिलाड़ियों की बात आती है तो हमारे चयनकर्ता उम्र और युवाओं को आगे बढ़ाने की बात करते हैं। लेकिन बाहरी खिलाड़ियों के लिए, सबकुछ ठीक है।'

इस खिलाड़ी ने कहा, 'मैदान में तेजी और चुस्ती का क्या, जिसकी छोटे फॉर्मेट्स में सबसे ज्यादा जरूरत होती है? वह महान खिलाड़ी हैं, यहां तक कि इस उम्र में भी वह रन बनाएंगे लेकिन क्या ये विदर्भ को आगे ले जाने में मदद करेगा? विदर्भ एक अच्छी वनडे टीम है। वे देश की सबसे अच्छी फील्डिंग वाली टीमों में से एक हैं। मुझे नहीं लगता कि जाफर इसमें फिट बैठते हैं।'

लेकिन वीसीए के अधिकारियों ने इसे खारिज करते हुए कहा, 'हम वही करते हैं जिससे टीम का फायदा हो। सभी खिलाड़ियों का चयन प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। हर प्रदर्शन करने वाले का टीम में चयन हुआ है, ये एक संतुलित टीम है।'

टीम का अहम हिस्सा पहले जैसा ही रखा गया है जिसमें कप्तान फैज फजल के अलावा गणेश सतीश ,अपूर्व वानखेड़े, रवि जंगिद, श्रीकांत वाघ, अक्षय वखारे और जीतेश शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि टीम में संजय रामास्वामी, अथर्व ताइदे, मोहित काले, यश ठाकुर और आदित्य ठाकरे जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

विदर्भ की टीम इस प्रकार है: फैज फजल (कप्तान), संजय रामास्वामी, गणेश सतीश, अपूर्व वानखेड़े, अथर्व ताइदे, अक्षय वखारे, जीतेश शर्मा, मोहित काले, रवि जंगिद, अक्षय कारनेवर, अक्षय वखारे, रजनीश गुरबानी, श्रीकांत वाघ, यश ठाकुर, आदित्य ठाकरे, वसीम जाफर।

टॅग्स :वसीम जाफरक्रिकेटविदर्भ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या