'T20 में आसान कमाई, 'राष्ट्रीय हितों' की अनदेखी कर संन्यास ले रहे पाकिस्तानी क्रिकेटर'

आमिर का 27 साल की उम्र में संन्यास लेने का फैसला काफी चर्चा में रहा था। आमिर और वहाब ने जिस तरह से संन्यास की घोषणा की वह भी वकार को अच्छा नहीं लगा।

By भाषा | Published: April 7, 2020 12:48 PM2020-04-07T12:48:15+5:302020-04-07T12:48:15+5:30

Waqar Younis Slams Players For Picking "Easy Money" Over National Interest | 'T20 में आसान कमाई, 'राष्ट्रीय हितों' की अनदेखी कर संन्यास ले रहे पाकिस्तानी क्रिकेटर'

'T20 में आसान कमाई, 'राष्ट्रीय हितों' की अनदेखी कर संन्यास ले रहे पाकिस्तानी क्रिकेटर'

googleNewsNext

पाकिस्तान के अपने जमाने के दिग्गज गेंदबाज वकार यूनिस का मानना है कि विभिन्न टी20 लीग में आसान कमाई के कारण कई बार क्रिकेटर राष्ट्रीय हितों को नजरअंदाज कर देते हैं। पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी कोच वकार ने कहा कि मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज का पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना ऐसा ही वाकया है, जिसमें उनके निजी हितों के कारण राष्ट्रीय टीम पर बुरा प्रभाव पड़ा।

आमिर का 27 साल की उम्र में संन्यास लेने का फैसला काफी चर्चा में रहा था। वकार ने कहा, ‘‘इन टी20 लीग से खिलाड़ी आसानी से कमाई करते हैं और वे इनमें सहज होकर खेलते हैं क्योंकि उन्हें एक मैच में केवल चार ओवर करने पड़ते हैं, लेकिन कई बार खिलाड़ी अपनी सुविधा पर ध्यान देते समय यह नहीं सोचते कि वे राष्ट्रीय हितों को कितना नुकसान पहुंचा रहे हैं। वे व्यापक तस्वीर के बारे में नहीं सोचते।’’

आमिर और वहाब ने जिस तरह से संन्यास की घोषणा की वह भी वकार को अच्छा नहीं लगा। उन्होंने कहा, ‘‘आप सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा करते हैं जो वास्तव में आहत करने वाला है। उन्हें पहले अपने प्रबंधन और बोर्ड को सूचित करना चाहिए था। उन्हें पहले इस पर चर्चा करनी चाहिए थी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने ऐसा किया क्योंकि इससे हमें थोड़ा नुकसान हुआ।’’

वकार ने कहा, ‘‘लेकिन मैं नहीं कहूंगा कि हमने कुछ खोया है। अगर उन्होंने अपना फैसला किया है तो ठीक है। हमारा उनके प्रति कोई गिला शिकवा नहीं है लेकिन मेरा अब भी मानना है कि वे अभी खेल सकते थे। टीम में चयन होने पर वे पाकिस्तान की तरफ से सीमित ओवरों की क्रिकेट खेल सकते हैं। हां उन्होंने उस समय टीम को मुश्किल स्थिति में छोड़ा था।’’

Open in app