वकार यूनुस बन सकते हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए गेंदबाजी कोच

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सहयोगी सदस्यों के संभावित उम्मीदवारों के साक्षात्कार के लिए बोर्ड द्वारा नियुक्त पांच सदस्यीय पैनल ने अपना काम लगभग पूरा कर लिया है।

By भाषा | Updated: August 31, 2019 21:12 IST

Open in App

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अगले सप्ताह टीम के नए प्रबंधन की घोषणा कर सकता है जिसमें मिस्बाह उल हक और वकार यूनुस के क्रमश: मुख्य कोच और गेंदबाजी कोच बनने की प्रबल संभावना है। मोहसिन खान को टीम का मुख्य चयनकर्ता या टीम मैनेजर नियुक्त किया जा सकता है।

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि टीम के सहयोगी सदस्यों के संभावित उम्मीदवारों के साक्षात्कार के लिए बोर्ड द्वारा नियुक्त पांच सदस्यीय पैनल ने अपना काम लगभग पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘ पैनल अब अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप देने पर विचार-विमर्श कर रहा है और ऐसा लग रहा कि मिस्बाह टीम के मुख्य कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे है जबकि गेंदबाजी कोच के लिए वकार का दावा सबसे मजबूत है।’’

सूत्र ने बताया की इंतिखाब आलम की अध्यक्षता वाले इस पैनल ने पिछले दो दिनों में मिस्बाह, वकार, डीन जोन्स, योहान बोथा, कर्टनी वाल्श, यासिर अराफात के अलावा कुछ अन्य उम्मीदवारों के साक्षात्कार लिये हैं। उन्होंने बताया, ‘‘ मोहसिन पहले भी टीम के मुख्य चयनकर्ता और अंतरिम मुख्य कोच रह चुके हैं और बोर्ड द्वारा उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाये जाने से यह साफ है उन्हें अगले सप्ताह कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। वह टीम के मुख्य चयनकर्ता या टीम मैनेजर बन सकते है।’’ इस सूत्र ने कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि मिस्बाह ने इस पद के लिए अपने नियम और शर्तों पर बोर्ड को राजी किये बिना आवेदन किया होगा।’’

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डमिस्बाह उल हकवकार यूनिस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या