नई दिल्ली, 29 जुलाई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे पर कम से कम पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए अपनी पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स से दूर रहने को कहा था। ये निर्णय अतीत में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की पत्नी और गर्लफ्रेंड की आलोचना को देखते हुए लिया गया है।
भारतीय टीम के खिलाड़ियों की पत्नियां और गर्लफ्रेंड्स वनडे सीरीज से ही इंग्लैंड में हैं और ऑफ के दिनों में भी भारतीय खिलाड़ी अपने पार्टनर के साथ इंग्लैंड कई हिस्सों में घूमते नजर आते रहे हैं। लेकिन एसेक्स के खिलाफ 25 जुलाई से शुरू होने वाले प्रैक्टिस मैच से पहले ही बोर्ड ने खिलाड़ियों को अपनी पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को इंग्लैंड से विदा करने का फरमान सुना दिया था।
बोर्ड के लिए ये काफी पुरानी समस्या रही है। लेकिन अब उसने इससे निपटने का एक तरीका निकाल लिया है। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के नए नियम के अनुसार अब विदेशी दौरों पर शुरुआती दो हफ्तों के बाद कभी भी 14 दिनों के लिए पत्नियां और गर्लफ्रेंड्स खिलाड़ियों के साथ रह सकेंगी।
इस रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, '45 दिन के दौरे पर बीसीसीआई पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स के लिए कोई निश्चित समय निर्धारित नहीं करना चाहता। हो सकता है कि ये उनके लिए फिट न बैठे। इसलिए बोर्ड ने फैसला किया है कि दौरे के पहले दो हफ्ते के बाद किसी भी 14 दिनों के लिए पत्नियां और गर्लफ्रेंड्स अपने पार्टनर के पास जा सकेंगी।' लेकिन इंग्लैंड दौरे पर पहले ही काफी वक्त बिता चुकी पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स पर अब शायद ही ये नया नियम लागू हो।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 9 अगस्त से बर्मिंघम में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 9 अगस्त से जबकि तीसरा 18 अगस्त से शुरू होगा। इसके बाद 30 अगस्त से चौथा और 7 सितंबर से पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा।
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।